जोधपुर : कर्फ्यू इलाके में नहीं मिला ट्रांसपोर्टेशन तो कूलर को टोले पर लादकर ही निकल पड़ी ये महिलाएं - Municipal employees
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7143692-362-7143692-1589120250235.jpg)
जोधपुर में कोरोना वॉररिर्स के रूप में नगर निगम के कर्मचारी भी कोरोना के खिलाफ इस जंग में अपना योगदान दे रहे हैं. निगम के कर्मचारियों द्वारा इस महामारी में भी सभी इलाकों में साफ-सफाई का काम भी समय-समय पर किया जा रहा है, लेकिन उसके अलावा निगम कर्मचारी भी सामाजिक सरोकार निभा रहे है. साथ ही आमजनता का ध्यान भी रख रहे है. ऐसा ही एक मामला रविवार को जोधपुर के नागौरी गेट थाना इलाके में देखने को मिला जहां जोधपुर में गर्मी तेज होने के कारण एक युवक के घर नया कूलर लेकर जाना था लेकिन इलाके में कर्फ्यू होने के कारण ट्रांसपोर्टेशन की समस्या आ रही थी. उसी दौरान नगर निगम के कर्मचारियों ने कचरा डालने वाले टोले में कूलर को डालकर घर पहुंचाया गया.