करौली: जन्माष्टमी के मौके पर पतंगबाजी करते लोग - कृष्ण जन्माष्टमी करौली
🎬 Watch Now: Feature Video
करौली जिले में प्राचीन काल से चली आ रही परपरां के तहत पंतगबाजी शनिवार को परवान पर चढी. सुबह से ही युवा, बच्चें और नौजवानों की टोलीया पतंग, मांझे, डोर लेकर घरों की छतों पर चढ़ गए. सभी लोग पंतग बाजी का लुफ्त उठाते हुए नजर आये. सुबह से शुरु हुआ पंतगबाजी का दौर जो देर शाम तक जारी रहा. चारों तरफ सिर्फ वो-काटा-वो-मारा का शोर सुनने को मिला. पंतगबाजो ने पंतग उडाने के लिए एक दिन पहले ही खरीददारी शुरू कर दी थी.