उदयपुर में हुई झमाझम बारिश, गर्मी और उमस से मिली राहत - Rain in udaipur
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7729937-thumbnail-3x2-udp.jpg)
झीलों के शहर उदयपुर में एक बार फिर मौसम परिवर्तन का दौर देखने को मिल रहा है. उदयपुर में सोमवार को दिनभर तेज उमस और गर्मी के बाद शाम होते-होते शहर के आसमान में काले घने बादलों ने डेरा डाल दिया, जो देर रात होते-होते बारिश में तब्दील हो गए. उदयपुर में सोमवार रात हुई बारिश के बाद मौसम जहां खुशनुमा हो गया, तो वहीं शहरवासियों को तेज गर्मी और उमस से भी राहत मिली. उदयपुर में सोमवार रात हुई बारिश के बाद शहर का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. बता दें कि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उदयपुर समेत संभाग के अन्य जिलों में भी अगले सप्ताह तक मानसून दस्तक दे देगा. इसके साथ ही उदयपुर और प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की भी मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है.