ऊंट और घोड़ी रेस का रोमांच, देखें Video - camels and horses competition
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-5718409-thumbnail-3x2-pic.jpg)
अलवर जिले के मुण्डावर उपखण्ड के गांव ढूनवास के पास नदी बहाव क्षेत्र में मकर संक्रांति के पर्व पर गाेगाजी महाराज मंदिर समिति की ओर से ऊंट और घोड़ी दौड़ प्रतियोगिता हुई. इसमें ऊंट दौड़ के लिए 16 और घोड़ी दौड़ के लिए 8 प्रतिभागियाें ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के दौरान ऊंट का डीजे पर डांस, ऊंट का चारपाई पर डांस, ऊंट का चारपाई पर सोना, ऊंट का आदमी के हाथ से अगला पैर उठाकर मिलाना, घोड़ी डांस जैसी प्रतियोगिताओं ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. यह ऊंट और घोड़ी दौड़ प्रतियोगिता ग्राम अजमेरीपुर, दूनवास, डांगीवास, बधीन के ग्रामीणों की ओर से संयुक्त रूप से हर साल करवाई जाती है.
Last Updated : Jan 15, 2020, 2:29 PM IST