जोधपुर में जब Cliff Divers World Series के समापन पर Duke ने लगाई छलांग - जोधपुर की खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
जोधपुर में गुरुवार को स्पेशल 'रेडबुल क्लिफ डाइवर्स वर्ल्ड सीरीज' का समापन हुआ. वहीं वहीं रेडबुल ने इसका वीडियो भी जारी किया है. जिसमें कोलम्बिया के आरिन्दों ड्यूक और ऑस्ट्रेलिया की चैम्पियन रीनान इफ्लेंड जोधपुर स्थित तूरजी के झालरा में 20 मीटर की ऊंचाई से छलांग लगाते नजर आए. चट्टानी ऊंचाई से छलांग लगाने के विशेषज्ञ ड्यूक और रीनान ने समापन को यादगार बनाने के लिए 1 हजार 7 सौ 40 में बने तूरजी के झालरा को चूना और वहां से छलांग भी लगाया. साथ ही तैराक डयूक ने 20 साल का कैरिअर पूरा करते हुए इस परंपरा को अगली पीढ़ी को सौंप दिया.