ETV Bharat / state

राधा मोहन बोले- CM के पैर में पैर डालने से काम पूरा नहीं होता, राजे की नसीहत- एकजुट, नो गुट और एकमुख होना होगा - BJP SANGATHAN PARV

भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने एक बार फिर कार्यकर्ताओं को काम पर जोर देने की नसीहत दी.

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 22, 2025, 3:26 PM IST

जयपुर : बीजेपी के संगठन पर्व के दौरान एक बार फिर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने सियासी बयानों से कई राजनीतिक संकेत दिए हैं. प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को खरी-खरी सुनाते हुए नसीहत दी कि अगर कोई यह समझता है कि मुख्यमंत्री के पैर में पैर डालने से बहुत कुछ मिलता है तो वह इस गलतफहमी को निकाल दे. संगठन में काम करने से ही कुछ मिलता है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी एक बार फिर दोहराया कि संगठन अगर एकजुट, नो गुट और एक मुख होगा तो मजबूती से आगे बढ़ेगा.

मुख्यमंत्री के पैर में पैर डालने से काम खत्म नहीं होगा : प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के 7 महीने के कामकाज में इतना लोकप्रिय हो गए कि उनके सामने किसी ने नामांकन दाखिल करने का साहस नहीं दिखाया, लेकिन यहां यह भी जानकारी रहे कि राजस्थान से 3 और नेताओं ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी. तब उनसे कहा था कि प्रदेश कार्यालय चले जाएं, वहां की चुनाव प्रक्रिया समझ लें और नामांकन दाखिल कर दीजिए, चुनाव करवा देंगे. वह यहां आए और वापस लौट गए और कहा वो पर्चा दाखिल नहीं करेंगे. इससे मदन राठौड़ की क्या लोकप्रियता है, ये समझ आ जानी चाहिए.

भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल. (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें. प्रदेश भाजपा को मिला निर्वाचित अध्यक्ष, RSS प्रचारक से करियर शुरू करने वाले मदन राठौड़ का 'ताज' बरकरार

इसके बाद अग्रवाल ने नसीहत देते हुए कहा कि लोकप्रियता कई बार कई चुनौतियों को लेकर भी आती है. राजस्थान में आपकी सरकार है, संगठन का दायित्व भी रहेगा. यह समय चुनौती वाला होगा, क्योंकि सरकार जब अपनी होती है तो दृष्टि का बोध होता है. हमें लगता है कि हमने सब कुछ पा लिया. हमें लगता है कि पूरे राजस्थान में हमारा ही बोलबाला है. हम उस आत्मविश्वास से इतना डूब जाते हैं कि उसके आगे कुछ दिखाई नहीं देता. अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के पैर में पैर डालकर हमें लगता है कि संगठन का काम हो गया, लेकिन ऐसा कतई नहीं होता है. संगठन का बहुत सा काम अधूरा है. जब तक देश का हर हिन्दू राष्ट्र संघ का सदस्य नहीं बन जाए तब तक काम अधूरा है. राजस्थान संगठन में उसी तरह से होना चाहिए, जब तक प्रदेश का हर नागरिक भारतीय जनता पार्टी का सदस्य नहीं बन जाता तब तक संगठन का काम पूरा नहीं होता.

एकजुट, नो गुट और एकमुख होना होगा : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी मदन राठौड़ के अध्यक्ष निर्वाचन होने पर बधाई दी. उन्होंने एक बार फिर कद और मद का जिक्र करते हुए कहा कि पद के साथ चुनौतियां भी आती हैं. सबको एक साथ लेना होगा. इसके बाद वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान में अगले विधानसभा चुनाव में इतिहास बनाना होगा और फिर से भारतीय जनता पार्टी सरकार बने उसके लिए सबको मिलकर काम करना होगा. उन्होंने मदन राठौड़ को नसीहत देते हुए कहा कि एकजुट, नो गुट और एकमुख होना होगा. उधर, कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को मिली इन नसीहतों पर उन्होंने कहा कि उन्होंने एक-एक बात को बड़े ध्यान से सुना है. सभी ने जो कहा है उसे अक्षर से पालन करूंगा. यह पद नहीं दायित्व है और इसी के अनुरूप काम करूंगा. सभी की नसीहत मुझे न केवल सीखने के लिए प्रेरित करेगी, बल्कि संगठन को आगे बढ़ाने में भी मदद करेगा.

जयपुर : बीजेपी के संगठन पर्व के दौरान एक बार फिर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने सियासी बयानों से कई राजनीतिक संकेत दिए हैं. प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को खरी-खरी सुनाते हुए नसीहत दी कि अगर कोई यह समझता है कि मुख्यमंत्री के पैर में पैर डालने से बहुत कुछ मिलता है तो वह इस गलतफहमी को निकाल दे. संगठन में काम करने से ही कुछ मिलता है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी एक बार फिर दोहराया कि संगठन अगर एकजुट, नो गुट और एक मुख होगा तो मजबूती से आगे बढ़ेगा.

मुख्यमंत्री के पैर में पैर डालने से काम खत्म नहीं होगा : प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के 7 महीने के कामकाज में इतना लोकप्रिय हो गए कि उनके सामने किसी ने नामांकन दाखिल करने का साहस नहीं दिखाया, लेकिन यहां यह भी जानकारी रहे कि राजस्थान से 3 और नेताओं ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी. तब उनसे कहा था कि प्रदेश कार्यालय चले जाएं, वहां की चुनाव प्रक्रिया समझ लें और नामांकन दाखिल कर दीजिए, चुनाव करवा देंगे. वह यहां आए और वापस लौट गए और कहा वो पर्चा दाखिल नहीं करेंगे. इससे मदन राठौड़ की क्या लोकप्रियता है, ये समझ आ जानी चाहिए.

भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल. (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें. प्रदेश भाजपा को मिला निर्वाचित अध्यक्ष, RSS प्रचारक से करियर शुरू करने वाले मदन राठौड़ का 'ताज' बरकरार

इसके बाद अग्रवाल ने नसीहत देते हुए कहा कि लोकप्रियता कई बार कई चुनौतियों को लेकर भी आती है. राजस्थान में आपकी सरकार है, संगठन का दायित्व भी रहेगा. यह समय चुनौती वाला होगा, क्योंकि सरकार जब अपनी होती है तो दृष्टि का बोध होता है. हमें लगता है कि हमने सब कुछ पा लिया. हमें लगता है कि पूरे राजस्थान में हमारा ही बोलबाला है. हम उस आत्मविश्वास से इतना डूब जाते हैं कि उसके आगे कुछ दिखाई नहीं देता. अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के पैर में पैर डालकर हमें लगता है कि संगठन का काम हो गया, लेकिन ऐसा कतई नहीं होता है. संगठन का बहुत सा काम अधूरा है. जब तक देश का हर हिन्दू राष्ट्र संघ का सदस्य नहीं बन जाए तब तक काम अधूरा है. राजस्थान संगठन में उसी तरह से होना चाहिए, जब तक प्रदेश का हर नागरिक भारतीय जनता पार्टी का सदस्य नहीं बन जाता तब तक संगठन का काम पूरा नहीं होता.

एकजुट, नो गुट और एकमुख होना होगा : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी मदन राठौड़ के अध्यक्ष निर्वाचन होने पर बधाई दी. उन्होंने एक बार फिर कद और मद का जिक्र करते हुए कहा कि पद के साथ चुनौतियां भी आती हैं. सबको एक साथ लेना होगा. इसके बाद वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान में अगले विधानसभा चुनाव में इतिहास बनाना होगा और फिर से भारतीय जनता पार्टी सरकार बने उसके लिए सबको मिलकर काम करना होगा. उन्होंने मदन राठौड़ को नसीहत देते हुए कहा कि एकजुट, नो गुट और एकमुख होना होगा. उधर, कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को मिली इन नसीहतों पर उन्होंने कहा कि उन्होंने एक-एक बात को बड़े ध्यान से सुना है. सभी ने जो कहा है उसे अक्षर से पालन करूंगा. यह पद नहीं दायित्व है और इसी के अनुरूप काम करूंगा. सभी की नसीहत मुझे न केवल सीखने के लिए प्रेरित करेगी, बल्कि संगठन को आगे बढ़ाने में भी मदद करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.