अलवर के राजगढ़ में 2 दिवसीय इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू - अलवर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
अलवर के राजगढ़ कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय एथलेक्टिस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस उपाधीक्षक अंजली अजीत जौरवाल ने शिरकत की. इस प्रतियोगिता में अलवर जिले के कॉलेज के 25 छात्र और 13 छात्रा टीमें भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता में दो दिन हाफ मैराथन पांच किमी, बीस किमी वॉक सहित अनेक प्रकार की दौड़ प्रतियोगिता, लंबी कूद, ऊंची कूद, त्रिकूद, रिले दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, तस्तरी फेंक प्रतियोगिता का आयोजन होगा.