Holi Celebration 2022: होली की मस्ती में झूमते नजर आए पर्यटक, देखें वीडियो - holi 2022 news
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर शहर में भी रंगों के पर्व होली की धूम है. उदयपुर के प्रमुख जगदीश मंदिर के बाहर देसी पर्यटकों के साथ विदेशी भी होली की मस्ती (Holi Celebration 2022) में झूमते नजर आए. होली के गीत और बॉलीवुड गानों की धुन पर लोगों ने जमकर डांस भी किया. 2 साल से कोरोना के चलते होली नहीं खेल पा रहे लोगों में इस बार अलग ही जोश देखने को मिल रहा है. लोग रंग-गुलाल के साथ नाच-गाकर पूरे उत्साह के साथ होली मना रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST