नागौर में चोर की पहले पेड़ से बांधकर पिटाई...फिर मुंडवाया सिर, देखें VIRAL VIDEO - राजस्थान
🎬 Watch Now: Feature Video
खबर नागौर के कुचेरा से है. जहां खजवाना गांव में बस स्टैंड पर एक किराना की दुकान में दिनदहाड़े घुसकर गल्ले में से पैसे निकालकर भागने वाेल युवक को लोगों ने पकड़ लिया. लोगों के हत्थे चढ़े चोर की जमकर पिटाई की गई. इतना ही नहीं पिटाई के बाद युवकों को बबूल के पेड़ से बांधकर उसके सिर के बाल भी काट दिए. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने पेड़ से बंधे युवक को थाने ले आई और दुकानदार की रिपोर्ट पर युवक को चोरी के मामले में गिरफ्तार कर चोरी के पैसे और एक बाइक जब्त की. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक आदतन अपराधी है. चोरी के तीन मामले युवक पर पहले से ही दर्ज है.