भिलबेरी झरना की प्राकृतिक सुंदरता को देखने उमड़े पर्यटक - Tourist destination news
🎬 Watch Now: Feature Video
पाली में पर्यटन स्थल में आने वाला भील बेरी पर्यटकों से पटी नजर आ रही है. दरअसल, भील बेरी झरना राजसमंद वन विभाग के अधीन है और इस झरने की प्राकृतिक सुंदरता को देखने के लिए पाली, राजसमंद, उदयपुर और अजमेर से पर्यटक यहां पर आते हैं. वन विभाग की मानें तो इस झरने की ऊंचाई 180 फीट है. इसके आसपास ऊंची पहाड़ियां और उसकी हरियाली सबका मन मोह लेती है.