जयपुर पुलिस के समर्थन में नारेबाजी, देखें VIDEO - haryana gang
🎬 Watch Now: Feature Video
अब तक आपने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन खूब देखें होंगे. लेकिन रविवार को जयपुर में पुलिस के समर्थन में नारेबाजी और उनके एक्शन की जमकर तारीफ की गई. दरअसल, पूरा मामला बगरू थाना इलाके का है. जहां पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर हरियाणा की गैंग को दबोच लिया. बता दें कि जयपुर के बगरू थाना इलाके में शंकरा रेजीडेंसी से हरियाणा की गैंग के शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने और उनके द्वारा बंधक बनाकर रखे गए 3 लोगों को मुक्त करवाए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने जयपुर पुलिस की जमकर तारीफ की. जैसे ही जयपुर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन पूरा होने की जानकारी स्थानीय लोगों को दी तो लोग काफी खुश हुए. तकरीबन साढे 12 घंटे चले सर्च ऑपरेशन को स्थानीय लोगों ने भी लाइव देखा जिसके चलते स्थानीय लोगों ने पुलिस की जमकर तारीफ की. राजधानी जयपुर में पहली बार आमजन को बड़ी संख्या में पुलिस के समर्थन में नारेबाजी करते देखा गया.