ये CCTV देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे...कार अचानक घर में घुसी और बच्ची को रौंद डाला...Video - राजस्थान
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/320-214-2838365-143-46a3c1c6-8bdc-4331-9d01-b8e54e419412.jpg)
राजधानी जयपुर में एक कार बेकाबू होकर घर के बाहर खेल रही 5 साल की बच्ची पर चढ़ गई. इस हादसे में मासूम की नानी भी कार की चपेट में आ गई. जिसका पूरा लाइव फुटेज सामने आया है. पूरी घटना करधनी इलाके में ग्रीन पार्क कॉलोनी में की है. गुरुवार शाम को घर के बाहर खेल रही 5 साल की मासूम को एक बेकाबू कार ने कुचल दिया. हादसे में 5 साल की पल्लवी खंगारोत के अलावा उनकी नानी रतन कंवर एक अन्य महिला घायल हो गई.