VIDEO: जालोर में जीरे के फसल में लगी भयंकर आग - फसल में आग
🎬 Watch Now: Feature Video
जालोर के चितलवाना उपखंड के एक किसान के कटी जीरे की फसल में अचानक आग लग गई. जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते आग जीरे पूरे ढ़ेर को अपने आगोश में ले लिया. इस दौरान किसान का भारी नुकसान हो गया. भीमगुड़ा गांव में खेत में एकत्रित कर रखा जीरा जल कर राख हो गया.