बकरी को दबोचकर निगल रहा था 11 फीट लंबा अजगर और फिर... - python swallowing goat
🎬 Watch Now: Feature Video
डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां खेतों में आया एक अजगर बकरी को दबोचकर निगल रहा था. जिसे एक किसान ने देख लिया तो अजगर को दूर भगाया. लेकिन तब तक बकरी की मौत हो गई थी. इसके बाद 11 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ा गया. अजगर करीब 11 फीट लंबा और 25 किलो वजनी बताया जा रहा है, जिसका स्नैक कैचर ललित श्रीमाल ने रेस्क्यू किया और फिर जंगल में छोड़ा गया.