यहां देखें दो सांड़ों की लड़ाई... - karauli news
🎬 Watch Now: Feature Video
हिंडौन सिटी में उस समय लोगों की सांसे थम गई जब दो आवारा सांड सरेआम लड़ने लगे. उसे देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. इसको देख जिला कलेक्टर नंनुमल पहाड़िया ने दूरभाष पर जानकारी दी है कि सरकार से नंदीशाला खोलने का प्रस्ताव भेजकर अनुमति ली है. जल्द ही आवरा जानवरों को नंदीशाला में पहुंचाया जाएगा.