आचार्य भिक्षु समाधि स्थल सिरियारी में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ - 217 वां चरमोत्सव समारोह
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4402128-thumbnail-3x2-pali.jpg)
पाली के मारवाड़ जक्शन में आचार्य भिक्षु समाधि स्थल संस्थान सिरियारी के तत्वाधान में आचार्य का 217वां चरमोत्सव समारोह आयोजित होगा. इसको लेकर पूरा नगर सज-धज कर तैयार हो चुका है. इस उत्सव पर आयोजन को लेकर संस्थान पदाधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और एक बैठक आयोजित हुई. बता दें कि बैठक में सभी सदस्य और पदाधिकारियों को अपने-अपने कार्य सौपें गए. आचार्य भिक्षु संस्थान अध्यक्ष ख्यालीलाल तातेड़ और मंत्री निर्मल श्रीश्रीमाल, कोषाध्यक्ष गौतम कोठारी ने बताया कि आचार्य महाश्रमण के शिष्य मुनि रविंद्र कुमार, मुनि धर्मेंद्र कुमार, मुनीवर पृथ्वीराज, मुनि विनोद कुमार और मुनि यशवंत कुमार की निश्रा में आयोजित कार्यक्रम और सुबह अखंड जाप होगा. इसके बाद प्रभातफेरी सुबह 8 बजे से निकाली जाएगी. जो समाधि स्थल सिरियारी से शुरू होकर पूरे नगर में स्थित पक्की हाट होती हुई वापस समाधि स्थल पर पहुंचेगी.