बच्चे को बचाने के लिए लेपर्ड से भिड़ गई 'जलेबी', जबरदस्त है लड़ाई - ETV Bharat Rajasthan news
🎬 Watch Now: Feature Video
मां अपने बच्चे के लिए हर मुसीबत के सामने ढाल बनकर खड़ी हो जाती है चाहे बात इंसान की हो या जानवर की. ऐसा ही नजारा झालाना लेपर्ड रिजर्व में देखने को मिला. झालाना (Jhalana leopard Reserve) में बुधवार को एक मादा पैंथर और नर पैंथर में लड़ाई हो (Male and female leopard fight in Jhalana) गई. मादा लेपर्ड जलेबी (female leopard jalebi) अपने बच्चे के बचाव के लिए नर लेपर्ड कजोड़ से भिड़ गई. जिसके बाद कजोड़ को वहां से भागना पड़ा. दो लेपर्ड्स के बीच हुई जबरदस्त फाइटिंग को देखकर पर्यटकों और वन्यजीव प्रेमियों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया. बताया जा रहा है कि लेपर्ड जलेबी का 5-6 महीने का बच्चा पेड़ पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान जलेबी के शावक पर हमला करने की नियत से लेपर्ड कजोड़ आगे बढ़ रहा था. लेपर्ड कजोड़ को देखकर मादा लेपर्ड जलेबी अपने बच्चे को बचाने के लिए लड़ने लग गई और इस दौरान दोनों के बीच जबरदस्त फाइटिंग हुई. जलेबी से झगड़े के बाद नर लेपर्ड कजोड़ दूर चला गया. इस तरह से फाइटिंग करके मादा लेपर्ड जलेबी ने अपने बच्चे का बचाव (leopard fight Video) किया.