अयोध्या में लेजर लाइट्स से जगमगाई राम की पैड़ी, सतरंगी छटा देख हो जाएंगे पुलकित - laser show based on ramayana

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Nov 2, 2021, 10:42 PM IST

रामनगरी अयोध्या में बुधवार को आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम से पहले मंगलवार देर शाम लेजर शो का आयोजन किया गया. वहीं, दोपोत्सव कार्यक्रम को लेकर मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की. जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि 3 नवम्बर को 10 बजे साकेत महाविद्यालय से उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा झांकियों को हनुमानगढ़ी, तुलसी उद्यान होते हुए रामकथा पार्क पर 2 बजे समापन किया जाएगा. इसके साथ शोभायात्रा भी मुख्य मार्गों से कलाकारों के साथ चलेगी. 2 बजकर 15 मिनट पर मुख्यमंत्री तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों का रामकथा पार्क में आगमन होगा. इसके बाद हेलीकॉप्टर से राम सीता लक्ष्मण के प्रारूप का आगमन, भरत-मिलाप, राज्याभिषेक होगा. इसी तरह लगभग 3 बजकर 10 मिनट पर अतिथियों का आगमन रामकथा पार्क के मंच पर आगमन होगा. 3 लाख दीपों का नगर के अन्य स्थानों पर प्रज्जवलन, 6 बजकर 30 मिनट पर होलोग्राफी शो, प्रोजेक्शन मैपिंग, रामायण पर आधारित लेजर शो, पर्यटन मंत्री और मुख्यमंत्री का उद्बोधन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.