1008 महिलाओं ने एक साथ किया घूमर, देखें VIDEO - Udaipur Latest News
🎬 Watch Now: Feature Video
महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में श्रमण भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव 14 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा. महावीर जयंती के पूर्व दिवस पर आयोजित 14 दिवसीय कार्यक्रम के तहत (Ghoomar in Udaipur) उदयपुर में शुक्रवार को शोभागपुरा स्थित शुभकेसर गार्डन में कुंडलपुर का निर्माण किया गया. इस कुंडलपुर में करीब 1008 जैन समाज की युवतियां एवं विवाहिताओं ने एक जैसे परिधान पहनकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के विभिन्न गीतों पर जमकर घूमर नृत्य किया. डांडियों की खनक पूरे वातावरण में सुनाई दे रही थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST