अंदर नव संकल्प शिविर में मंथन, बाहर राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के लिए यज्ञ! - राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के लिए यज्ञ
🎬 Watch Now: Feature Video
एक तरफ ताज अरावली में नव संकल्प (nav sankalp Shivir) लिया जा रहा है तो बाहर अपने नेता राहुल गांधी को बतौर प्रेसिडेंट देखने की चाह में फैन्स यज्ञ (Yagya for Rahul Gandhi) कर रहे हैं. नव संकल्प शिविर स्थल के बाहर ही राहुल प्रियंका गांधी सेना (Rahul Priyanka Sena in Udaipur) नाम का संगठन हवन कर रहा है. इसे पंडित जगदीश शर्मा ने बनाया है और उसी बैनर के साथ आज वो चिंतन शिविर के बाहर स्थित खाली जगह पर हवन करने पहुंच गए. हवन के जरिए पंडित जगदीश शर्मा ने राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जल्द ही प्रधानमंत्री बनने की प्रार्थना की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST