माउंट आबू में घटा तापमान, पर्यटक उठा रहे गुलाबी ठंड का आंनद - माउंट आबू में सर्दी का असर बढ़ा
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में सर्दी का एहसास अब होने लगा है. बीते दो दिनों से न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया. तापमान में कमी के बाद लोगों की दिनचर्या में असर पड़ा है. लोग अलसुबह अलाव के सहारे सर्दी भगाने का जतन करते नजर आए. उधर माउंट आबू पहुंच रहे पर्यटक गुलाबी सर्दी का आनंद ले रहे हैं. पहाड़ो पर हो रही बर्फबारी का असर अब प्रदेश में देखने को मिल रहा है. सिरोही जिले के माउंट आबू में सर्दी का सितम अब शुरू हो गया है आने वाले दिनों में यह सितम और ज्यादा बढ़ेगा. बीते दो दिनों से न्यूनतम तापमान 10 डिग्री व अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया है. तापमान में गिरावट के बाद लोग गर्म कपड़ों से लदे नजर आ रहे है. माउंट आबू पहुंच रहे पर्यटक चाय की चुस्कियों और गर्म व्यंजनों का लुफ्त उठा रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनी में माउंट आबू में यह सर्दी और भी बढ़ेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST