बिजयनगर में निकली गणगौर की सवारी, शाही लवाजमे में दिखा लोक रंग - gangaur procession news

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Apr 5, 2022, 7:26 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

अजमेर के बिजयनगर स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर ट्रस्ट ने गणगौर की शाही सवारी (Gangaur procession by Shri Laxminarayan Trus) निकाली. इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए. शाही लवाजमें में परम्परा और लोकनृत्यों का अनूठा संगम देखने को मिला. रास्ते में जगह जगह वृन्दावन रास लीला, शहनाई वादन, गेर नृत्य, मटकी नृत्य, सहित कई प्रस्तुतियां दी गईं. बैण्ड बाजे की धुन पर राजस्थानी वेशभूषा में सजे धजे कलाकारों ने सबका मन मोह लिया. महिलाओं का हुजूम इस दौरान मंगल गीत गाता आगे बढ़ा. इनका जगह-जगह स्वागत भी किया गया. खास बात रही मंदिर की ओर (Shri Laxminarayan Trust In Bijaynagar) से भव्य गणगौर सवारी में सोजत के कलाकारों का नृत्य और अजमेर के कलाकारों का किया ईसर गणगौर का सुंदर सिंगार. सवारी लक्ष्मीनारायण मन्दिर से निकली और शहर के बालाजी रोड कृषि मंडी रोड और मुख्य मार्ग से होती हुई वापस मन्दिर पहुंची.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.