Ranthambore National Park : बाघिन टी-99 और शावकों की अठखेलियां देख रोमांचित हुए पर्यटक... - Ranthambore National Park in Sawai Madhopur

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Apr 20, 2022, 7:57 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) देश के बेहतरीन टाइगर रिजर्व में शुमार है, जिसका सबसे बड़ा कारण रणथंभौर भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों को आसानी से टाइगर साइटिंग होना है. रणथंभौर आने वाले पर्यटक यहां होने वाली टाइगर साइटिंग से रोमांचित हो उठते हैं. ऐसा ही एक नजारा मंगलवार को रणथंभौर के जोन नंबर दस में देखने को मिला. पार्क भ्रमण पर गए पर्यटक जोन नंबर 10 में बाघिन टी-99 और उसके शावकों को देखकर रोमांचित हो उठे. दरअसल, मंगलवार को वन भ्रमण के लिए गए सैलानियों ने रणथंभौर के जोन नंबर 10 में बाघिन टी-99 और उसके शावकों के दीदार (Tourists Saw Tigress and Cubs Atheism in Ranthambore) किए और उनकी अठखेलियों को अपने कैमरे में कैद किया. जोन 10 के एंट्री गेट के पास स्थित पानी के चाटे पर पर्यटकों को बाघिन और उसके शावक दिखाई दिए. पर्यटकों ने बाघिन और उसके शावकों को पानी पीते निहारा. बाघिन के साथ शावकों को देख पर्यटक रोमांचित हो उठे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.