कार की टक्कर से हवा में उछलकर गिरीं 4 छात्राएं, देखें दिल दहलानेवाला वीडियो - छात्राएं गंभीर रूप से घायल
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा के गंजाम जिले के पुरुषोत्तम थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में चार छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. साइकिल से जा रही चार छात्राओं को एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सभी छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. स्थानीय लोगों ने लड़कियों को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया. पुरुषोत्तम पुलिस ने उस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जिसके बाद दुर्घटना का फुटेज सामने आया. इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे एक कार पीछे से तेजी से आती है और सड़क किनारे साइकिल पर जा रहीं लड़कियों को पीछे से रोंधते हुए निकल जाती है. इसके बाद सामने एक दुकान से टकराकर कार वापस सड़क पर खड़ी हो जाती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST