ETV Bharat / state

Corona से गांव की सुरक्षा में प्रहरी बने युवा, सड़क पर लिखवाया स्लोगन- प्रवेश मना है

उदयपुर के झाड़ोल में कोल्यारी कस्बे के युवा ने एक नई पहल की है. अपने गांव को कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाने के लिए टोली बनाकर कस्बे में प्रवेश के सभी मार्गों पर कांटे और लकड़ी रखकर कस्बे में प्रवेश पर रोक लगा दी है. साथ ही कस्बे में प्रवेश करने वाली सड़क पर 'गांव में प्रवेश मना है' का स्लोगन लिख कर बाहरी ग्रामीणों को गांव में प्रवेश नहीं करने की चेतावनी भी दी है.

गांव के प्रहरी बने कोल्यारी के युवा, youth of Koliari sentinels of village
गांव के प्रहरी बने कोल्यारी के युवा
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 9:16 PM IST

झाड़ोल (उदयपुर). प्रदेश में चल रहे कोरोना वायरस के प्रभाव को लेकर लॉक डाउन किया गया है. ऐसे में उपखण्ड के कोल्यारी कस्बे में कुछ युवाओं ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. कोरोना के प्रभाव से बचाने के लिए कोल्यारी कस्बे के युवा आगे आए है. इन युवाओं ने टोली बनाकर कस्बे में प्रवेश के सभी मार्गो पर कांटे और लकड़ी रखकर कस्बे में प्रवेश पर रोक लगा दी है.

गांव के प्रहरी बने कोल्यारी के युवा

वहीं कस्बे में प्रवेश करने वाली सड़क पर 'गांव में प्रवेश मना है' का स्लोगन लिख कर बाहरी ग्रामीणों को गांव में प्रवेश नहीं करने की चेतावनी भी दी है. साथ ही यह कोरोना फाइटर्स कस्बे की विभिन्न गली मोहल्लों में गश्त लगाते हुए ग्रमीणों से घर से बाहर नहीं निकलने, हाथ धोने, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील भी कर रहे हैं.

यह कोरोना फाइटर्स भामाशाहों के सहयोग से कस्बे के जरूरतमंद गरीब परिवारों तक राशन सामग्री पहुंचाने का कार्य भी कर रहे हैं. इन युवाओं ने गांव में घर-घर सन्देश दिया है कि गांव में कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं जाएगा, जो भी काम हो यह युवा टोली हर समय तैयार रहेगी.

पढ़ेंः कोटाः पुलिस ने दिहाड़ी मजदूरों से भरी बस को 5 घंटे तक रोके रखा, सबके पास थी स्क्रीनिंग रिपोर्ट

ये है कोरोना फाइटर्स की टीम

कोल्यारी कस्बे की कोरोना फाइटर्स की टीम में वार्ड पंच कमल प्रजापत, ललित सोनी, शंकर प्रजापत, देवेन्द्र सुथार, विनोद प्रजापत, लोकेंद्र सिंह, विशाल शर्मा, वीरेन्द्र प्रजापत, सोनू प्रजापत, हुक्मीचंद, सुरेश शर्मा, उमेश सुथार सहित सरपंच मोहन लाल ननामा, वार्ड पंच फकरुद्दीन सिंधी, ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार, रामपाल सोलंकी, प्रकाश टोकरियां, गोपाल लौहार पेंटर देवेंद्र सुथार शामिल है.

झाड़ोल (उदयपुर). प्रदेश में चल रहे कोरोना वायरस के प्रभाव को लेकर लॉक डाउन किया गया है. ऐसे में उपखण्ड के कोल्यारी कस्बे में कुछ युवाओं ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. कोरोना के प्रभाव से बचाने के लिए कोल्यारी कस्बे के युवा आगे आए है. इन युवाओं ने टोली बनाकर कस्बे में प्रवेश के सभी मार्गो पर कांटे और लकड़ी रखकर कस्बे में प्रवेश पर रोक लगा दी है.

गांव के प्रहरी बने कोल्यारी के युवा

वहीं कस्बे में प्रवेश करने वाली सड़क पर 'गांव में प्रवेश मना है' का स्लोगन लिख कर बाहरी ग्रामीणों को गांव में प्रवेश नहीं करने की चेतावनी भी दी है. साथ ही यह कोरोना फाइटर्स कस्बे की विभिन्न गली मोहल्लों में गश्त लगाते हुए ग्रमीणों से घर से बाहर नहीं निकलने, हाथ धोने, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील भी कर रहे हैं.

यह कोरोना फाइटर्स भामाशाहों के सहयोग से कस्बे के जरूरतमंद गरीब परिवारों तक राशन सामग्री पहुंचाने का कार्य भी कर रहे हैं. इन युवाओं ने गांव में घर-घर सन्देश दिया है कि गांव में कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं जाएगा, जो भी काम हो यह युवा टोली हर समय तैयार रहेगी.

पढ़ेंः कोटाः पुलिस ने दिहाड़ी मजदूरों से भरी बस को 5 घंटे तक रोके रखा, सबके पास थी स्क्रीनिंग रिपोर्ट

ये है कोरोना फाइटर्स की टीम

कोल्यारी कस्बे की कोरोना फाइटर्स की टीम में वार्ड पंच कमल प्रजापत, ललित सोनी, शंकर प्रजापत, देवेन्द्र सुथार, विनोद प्रजापत, लोकेंद्र सिंह, विशाल शर्मा, वीरेन्द्र प्रजापत, सोनू प्रजापत, हुक्मीचंद, सुरेश शर्मा, उमेश सुथार सहित सरपंच मोहन लाल ननामा, वार्ड पंच फकरुद्दीन सिंधी, ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार, रामपाल सोलंकी, प्रकाश टोकरियां, गोपाल लौहार पेंटर देवेंद्र सुथार शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.