उदयपुर. लेकसिटी में इस साल औसत से कम बारिश ने शहरवासियों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. एक ओर जहां गर्मी और उमस ने शहरवासियों को परेशान कर रखा था, वहीं अब शहर की प्रमुख झीलों में भी पानी की कमी होने लगी है, जिनसे शहरवासियों को पेयजल सप्लाई होती है. इस साल मानसून की बेरुखी के चलते झीलें अब सूखने की कगार पर पहुंच गई है. इस साल उदयपुर में कम बारिश के चलते शहर की प्रमुख पिछोला और फतेहसागर झील का जलस्तर काफी कम हो गया है.
पढ़ें: SPECIAL: कमजोर मानसून की बेरुखी झेल रहा हाड़ौती संभाग, 4 लाख बीघा से अधिक भूमि पर नहीं हुई बुवाई
बता दें कि उदयपुर और आसपास के कई इलाकों में शहर की पिछोला और फतेहसागर झील से पेयजल सप्लाई की जाती है. लेकिन, अब कम बारिश की वहज से ये सूख रही हैं. पिछोला झील का जलस्तर जहां 7 फीट तक खाली हो गया है, वहीं फतेहसागर झील 9 फीट खाली हो गई है. ऐसे में मानसून की बेरुखी अब शहर की प्रमुख झीलों पर भी दिखाई देने लगी है.
पढ़ें: जयपुर में बदला मौसम, कई इलाकों में हुई बारिश, सड़कों पर पानी भर जाने से हुई परेशानी
इस साल उदयपुर में औसत से कम बारिश हुई है. वहीं, कैचमेंट इलाके में हुई बारिश के बाद अलसीगढ़ से पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है. अभी ये जलस्तर नंदेश्वर को पार करते हुए सीसारमा के माध्यम से पिछोला में नहीं पहुंचा है. ऐसे में उदयपुर के बाशिंदों को अब इंद्रदेव की मेहरबानी का इंतजार है.