ETV Bharat / state

बैंसला का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान में होती है जातियों की राजनीति, पायलट को लेकर कही ये बात - गुर्जर भी करेंगे सम्मेलन

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने उदयपुर में मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी को लेकर बात की. साथ ही कहा कि राजस्थान में केवल जातियों की राजनीति है. उन्होंने सचिन पायलट को लेकर भी (Vijay Bainsla on Sachin Pilot) बड़ी बात कही.

Vijay Bainsla
Vijay Bainsla
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 3:36 PM IST

Updated : Mar 6, 2023, 3:51 PM IST

बैंसला का बड़ा बयान

उदयपुर. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला सोमवार को उदयपुर पहुंचे. यहां उन्होंने असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को साफा पहनाकर उनका अभिवादन किया. इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए बैंसला ने मुख्यमंत्री के चेहरे सहित कई मुद्दों पर चर्चा की.

बैंसला ने कांग्रेस में हुए घटनाक्रम और सचिन पायलट को लेकर पूछे गए सवाल को पार्टी का आंतरिक मामला बताया. उन्होंने कहा कि वह इस बारे में टिप्पणी नहीं करेंगे. मुख्यमंत्री पद पर कांग्रेस से दावेदारी के सवाल पर पायलट का नाम आने पर उन्होंने कहा कि मीडिया को शकुंतला रावत के बारे में भी पूछना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में केवल जातियों की राजनीति है.

पढ़ें. Assam Governor in Udaipur: गवर्नर बनने के बाद पहली बार 'घर' पहुंचे गुलाबचंद कटारिया, बोले- मैं मेवाड़ का आभारी

जाट महासभा के बाद गुर्जर भी करेंगे सम्मेलन ? : विजय बैंसला ने कहा कि गुर्जर स्वयं एक सम्मेलन है, इसलिए हमें सम्मेलन करने की जरूरत क्या है? हालांकि, सम्मेलन को लेकर विचार किया जाएगा. हम जो भी निर्णय करते हैं, समाज और लोगों को एक साथ बैठकर करते हैं. बैंसला ने कहा कि मुझे खुशी है कि जाट समाज एकजुट हुआ है. उन्होंने कहा कि अलग-अलग पद पर रहने वाले लोग जब समाज के लिए एकजुट हुए तो यह काबिले तारीफ है.

बैकलॉग का मुद्दा पेंडिंग : बैंसला ने कहा कि एक बहुत बड़ा मुद्दा अभी भी पेंडिंग चल रहा है, वो है बैकलॉग का. इसके लिए दो बार सरकार से समझौते हो चुके हैं. कांग्रेस पार्टी ने भी अपने मेनिफेस्टो में घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि जब भी गुर्जर समुदाय के किसी मुद्दे पर बात होती है तो आम जनता खड़ी होती है. कम ही देखने को मिलता है कि राजनेता उनके मुद्दों को लेकर खड़े हों. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही हरीश मीणा ने विधानसभा में कहा था कि धाकड़ समाज को भी ओबीसी में शामिल कर लिया जाए. इस बात को लेकर केवल मैंने विरोध दर्ज कराया था बाकी सभी नेता चुप रहे.

बैंसला का बड़ा बयान

उदयपुर. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला सोमवार को उदयपुर पहुंचे. यहां उन्होंने असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को साफा पहनाकर उनका अभिवादन किया. इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए बैंसला ने मुख्यमंत्री के चेहरे सहित कई मुद्दों पर चर्चा की.

बैंसला ने कांग्रेस में हुए घटनाक्रम और सचिन पायलट को लेकर पूछे गए सवाल को पार्टी का आंतरिक मामला बताया. उन्होंने कहा कि वह इस बारे में टिप्पणी नहीं करेंगे. मुख्यमंत्री पद पर कांग्रेस से दावेदारी के सवाल पर पायलट का नाम आने पर उन्होंने कहा कि मीडिया को शकुंतला रावत के बारे में भी पूछना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में केवल जातियों की राजनीति है.

पढ़ें. Assam Governor in Udaipur: गवर्नर बनने के बाद पहली बार 'घर' पहुंचे गुलाबचंद कटारिया, बोले- मैं मेवाड़ का आभारी

जाट महासभा के बाद गुर्जर भी करेंगे सम्मेलन ? : विजय बैंसला ने कहा कि गुर्जर स्वयं एक सम्मेलन है, इसलिए हमें सम्मेलन करने की जरूरत क्या है? हालांकि, सम्मेलन को लेकर विचार किया जाएगा. हम जो भी निर्णय करते हैं, समाज और लोगों को एक साथ बैठकर करते हैं. बैंसला ने कहा कि मुझे खुशी है कि जाट समाज एकजुट हुआ है. उन्होंने कहा कि अलग-अलग पद पर रहने वाले लोग जब समाज के लिए एकजुट हुए तो यह काबिले तारीफ है.

बैकलॉग का मुद्दा पेंडिंग : बैंसला ने कहा कि एक बहुत बड़ा मुद्दा अभी भी पेंडिंग चल रहा है, वो है बैकलॉग का. इसके लिए दो बार सरकार से समझौते हो चुके हैं. कांग्रेस पार्टी ने भी अपने मेनिफेस्टो में घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि जब भी गुर्जर समुदाय के किसी मुद्दे पर बात होती है तो आम जनता खड़ी होती है. कम ही देखने को मिलता है कि राजनेता उनके मुद्दों को लेकर खड़े हों. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही हरीश मीणा ने विधानसभा में कहा था कि धाकड़ समाज को भी ओबीसी में शामिल कर लिया जाए. इस बात को लेकर केवल मैंने विरोध दर्ज कराया था बाकी सभी नेता चुप रहे.

Last Updated : Mar 6, 2023, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.