ETV Bharat / state

उदयपुर में शिक्षक ने करवा चौथ को लेकर लगाया भड़काऊ स्टेटस, लोगों ने की गिरफ्तारी की मांग - ETV bharat Rajasthan News

करवाचौथ के दिन उदयपुर जिले के एक शिक्षक ने व्हाट्सएप पर व्रत कर रही महिलाओं को (Teacher posted Provoking Status on Karwa Chauth) लेकर एक भड़काऊ स्टेटस लगाया है. जिसके बाद में लोग विरोध में उतर आए. लोगों ने पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए गिरफ्तारी की मांग की है.

teacher Provoking post on Karwa Chauth
उदयपुर में शिक्षक ने करवा चौथ को लेकर लगाया भड़काऊ स्टेटस
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 5:23 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 10:32 PM IST

उदयपुर. जिले में करवा चौथ के दिन एक शिक्षक के व्हाट्सएप पर लगाए भड़काऊ स्टेटस के बाद लोग विरोध (Teacher posted Provoking Status on Karwa Chauth) में उतर आए हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत देते हुए शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग की है. यह पूरा मामला जिले के झाड़ोल उपखंड का है.

यहां एक सरकारी स्कूल में पदस्थापित शिक्षक ने करवाचौथ का व्रत कर रही महिलाओं को लेकर व्हाट्सएप पर भड़काऊ (Karwa Chauth Fasting Women termed as Donkey) स्टेटस लगाया. इसमें करवाचौथ का व्रत कर रही महिलाओं को गधी बताया गया है. स्टेटस में लिखा है कि यह व्रत करने वाली महिलाएं बाद में गदहरी बनती हैं. इस स्टेट्स को लेकर विरोध शुरू हो गया है. ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के कार्यालय पहुंच कर एसीबीईओ को शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है. जबकि इस संबंध में झाड़ोल तहसीलदार हिम्मत सिंह राव को ज्ञापन सौंपा गया है.

शिक्षक ने करवा चौथ को लेकर लगाया भड़काऊ स्टेटस

पढे़ं. जोधपुर में अनर्गल पोस्ट करने वाले पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज...सीएम के ओएसडी ने शेयर किया था स्क्रीनशॉट

बताया जा रहा है कि शिक्षक इससे पहले भी इस तरह की कई पोस्ट सोशल मीडिया पर डाल (Udaipur teacher Provoking post) चुका है. वहीं इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों के साथ ही महिला मोर्चा और व्यापार मंडल के लोगों ने भी विरोध जताया है. उन्होंने नारेबाजी करते हुए टीचर की गिरफ्तारी की मांग की है. लोगों ने इस संबंध में झाड़ोल थानाधिकारी को लिखित रिपोर्ट दी है. हालांकि पुलिस ने इस संबंध में अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है.

उदयपुर. जिले में करवा चौथ के दिन एक शिक्षक के व्हाट्सएप पर लगाए भड़काऊ स्टेटस के बाद लोग विरोध (Teacher posted Provoking Status on Karwa Chauth) में उतर आए हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत देते हुए शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग की है. यह पूरा मामला जिले के झाड़ोल उपखंड का है.

यहां एक सरकारी स्कूल में पदस्थापित शिक्षक ने करवाचौथ का व्रत कर रही महिलाओं को लेकर व्हाट्सएप पर भड़काऊ (Karwa Chauth Fasting Women termed as Donkey) स्टेटस लगाया. इसमें करवाचौथ का व्रत कर रही महिलाओं को गधी बताया गया है. स्टेटस में लिखा है कि यह व्रत करने वाली महिलाएं बाद में गदहरी बनती हैं. इस स्टेट्स को लेकर विरोध शुरू हो गया है. ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के कार्यालय पहुंच कर एसीबीईओ को शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है. जबकि इस संबंध में झाड़ोल तहसीलदार हिम्मत सिंह राव को ज्ञापन सौंपा गया है.

शिक्षक ने करवा चौथ को लेकर लगाया भड़काऊ स्टेटस

पढे़ं. जोधपुर में अनर्गल पोस्ट करने वाले पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज...सीएम के ओएसडी ने शेयर किया था स्क्रीनशॉट

बताया जा रहा है कि शिक्षक इससे पहले भी इस तरह की कई पोस्ट सोशल मीडिया पर डाल (Udaipur teacher Provoking post) चुका है. वहीं इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों के साथ ही महिला मोर्चा और व्यापार मंडल के लोगों ने भी विरोध जताया है. उन्होंने नारेबाजी करते हुए टीचर की गिरफ्तारी की मांग की है. लोगों ने इस संबंध में झाड़ोल थानाधिकारी को लिखित रिपोर्ट दी है. हालांकि पुलिस ने इस संबंध में अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है.

Last Updated : Oct 13, 2022, 10:32 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.