उदयपुर. जिले में करवा चौथ के दिन एक शिक्षक के व्हाट्सएप पर लगाए भड़काऊ स्टेटस के बाद लोग विरोध (Teacher posted Provoking Status on Karwa Chauth) में उतर आए हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत देते हुए शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग की है. यह पूरा मामला जिले के झाड़ोल उपखंड का है.
यहां एक सरकारी स्कूल में पदस्थापित शिक्षक ने करवाचौथ का व्रत कर रही महिलाओं को लेकर व्हाट्सएप पर भड़काऊ (Karwa Chauth Fasting Women termed as Donkey) स्टेटस लगाया. इसमें करवाचौथ का व्रत कर रही महिलाओं को गधी बताया गया है. स्टेटस में लिखा है कि यह व्रत करने वाली महिलाएं बाद में गदहरी बनती हैं. इस स्टेट्स को लेकर विरोध शुरू हो गया है. ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के कार्यालय पहुंच कर एसीबीईओ को शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है. जबकि इस संबंध में झाड़ोल तहसीलदार हिम्मत सिंह राव को ज्ञापन सौंपा गया है.
बताया जा रहा है कि शिक्षक इससे पहले भी इस तरह की कई पोस्ट सोशल मीडिया पर डाल (Udaipur teacher Provoking post) चुका है. वहीं इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों के साथ ही महिला मोर्चा और व्यापार मंडल के लोगों ने भी विरोध जताया है. उन्होंने नारेबाजी करते हुए टीचर की गिरफ्तारी की मांग की है. लोगों ने इस संबंध में झाड़ोल थानाधिकारी को लिखित रिपोर्ट दी है. हालांकि पुलिस ने इस संबंध में अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है.