उदयपुर. मंगलवार के दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जाल बिछाकर एक पेट्रोल पंप मालिक को ब्लैकमेल के आरोप में महिलाओं को पकड़ा है. आरोपी महिलाएं पंप संचालक को ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपए मांग रही थीं. इस कार्रवाई में महिलाओं के साथ दो वकीलों को भी पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है.
मामले की जानाकारी देते हुए एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि शहर के एक पेट्रोल पंप मालिक को महिलाओं ने पहले झांसे में लिया और बाद में अपने जाल में फंसाकर कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें खींच ली. इसके बाद उन महिलाओं ने परिवादी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और पैसे की मांग करने लगी. उन्होंने बताया कि परिवादी की शिकायत और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर महिलाओं को ट्रैप करने की योजना बनाई गई.
मेवाड़ा ने बताया कि पुलिस की कई टीमें बनाई और महिला थाने के आसपास के इलाके में घेराबंदी की गई. इस ट्रैप में महिलाओं के साथ दो वकील भी मौके पर मौजूद थे. पुलिस ने परिवादी से रुपए वसूलने आई दोनों महिलाओं को पकड़ लिया. महिलाओं के कब्जे से पुलिस ने 11 लाख रुपए की राशि भी जब्त कर ली है. मामले में दो वकीलों की भूमिका संदिग्ध होने पर उन्हें भी हिरासत में लिया गया है. वहीं महिलाओं को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस के आला अधिकारियों की मानें तो उदयपुर शहर में ऐसे कई गिरोह सक्रिय हैं जो अमीर व्यवसायियों के यहां महिला को प्लांट करते हैं. महिला व्यवसाय के साथ इंटिमेट होती है और रिकॉर्डिंग करती है. इसके बाद व्यवसाई को ब्लैकमेल करना शुरू किया जाता है. लेकिन अपनी इज्जत बचाने के चलते कई व्यवसाय अब तक इस गोरख धंधे का शिकार हो गए हैं वहीं आज पुलिस ने सभी से ऐसे मामलों की शिकायत की अपील भी की है.