उदयपुर. सांसद अर्जुन लाल मीणा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए सवाल उठाए (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) हैं. सोमवार को उदयपु में ईटीवी भारत से खास बातचीत में मीणा ने गुजरात और हिमाचल चुनाव में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि एक बार फिर गुजरात में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी, क्योंकि भाजपा ने गुजरात में बेहतरीन विकास के काम किए हैं.
उदयपुर सांसद ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में गुजरात की कई विधानसभाओं का उन्होंने दौरा (Bharat Jodo Yatra in Rajasthan) किया है. जनता में भाजपा के प्रति और प्रधानमंत्री मोदी से जो लगाव है, वह देखने को मिल रहा है. ऐसे में गुजरात में चौथी बार भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि हर आदमी अपनी जीत का दावा कर सकता है, लेकिन गुजरात के विधानसभा चुनाव में 'आप' का कोई राजनीतिक धरातल नहीं है. जिस तरह आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव में अलग-अलग चीजें फ्री में बांटने की बातें कर रही है, ऐसे में फ्री योजनाओं से देश का विकास नहीं होगा.
पढ़ें. गहलोत और पायलट दोनों पार्टी के एसेट, भारत जोड़ो यात्रा पर नहीं पड़ेगा असर: राहुल गांधी
मुख्यमंत्री गहलोत पर मीणा का कटाक्ष : मुख्यमंत्री गहलोत के हाल ही में भाजपा और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर उठाए गए सवालों का जवाब देते (MP Arjun Lal Meena on CM Gehlot) हुए अर्जुन लाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी सरकार बचाने के लिए इस तरह की बात कर रहे हैं. गहलोत के पास इस तरह के अगर खरीद-फरोख्त के सबूत होते तो उन्हें एफआईआर दर्ज करवानी चाहिए थी. मुख्यमंत्री गहलोत वरिष्ठ नेता होकर जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, इस तरह की भाषा राजस्थान के मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देती है.
कांग्रेस पार्टी राजस्थान में बिखर गई है : इस दौरान अर्जुन लाल मीणा ने कहा कि जिस तरह के बयानबाजी कांग्रेस पार्टी में देखने को मिल रही है, इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान में बिखर गई है. उन्होंने कहा कि जब जहाज पानी में डूबता है तो सब लोग अपनी-अपनी जगह छोड़ कर दूसरी जगह चले जाते हैं. ऐसी स्थिति राजस्थान में कांग्रेस की देखने को मिल रही है.
भारत जोड़ो यात्रा पर मीणा ने उठाए सवाल : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में दिसंबर के पहले सप्ताह में प्रवेश करेगी, लेकिन अब इस यात्रा पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. अर्जुन लाल मीणा ने कहा कि भारत तो पहले से ही जुड़ा हुआ है. ऐसे में वह किस को जोड़ने का काम कर रहे हैं. मीणा ने कहा कि गुजरात और हिमाचल के विधानसभा चुनावों से पता चल जाएगा कि जनता ने कितना राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन किया है.