उदयपुर. ओल्ड पेंशन की विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, सहायक कर्मचारियों ने संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को संपूर्ण कार्य बहिष्कार किया. उनका कहना है कि यह बहिष्कार मांग नहीं मानने तक जारी रहेगा. इस हड़ताल के कारण सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में शुक्रवार से शुरू होने वाली एमए प्रथम सेमेस्टर की काउंसलिंग स्थगित कर दी गई है.
कुलपति सचिवालय के बाहर धरना दिया : प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में ओल्ड पेंशन योजना में त्रुटि सुधार के लिए शिक्षकों, कर्मचारियों, सहायक कर्मचारियों की ओर से गत 1 महीने से धरना दिया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को विश्वविद्यालय की सभी महाविद्यालयों में शिक्षण और प्रशासनिक कामकाज ठप रहा. सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने प्रशासनिक भवन में कुलपति सचिवालय के बाहर धरना दिया और नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें. बीएलओ में ड्यूटी लगाने से शिक्षकों में नाराजगी, कार्य बहिष्कार का किया फैसला
इसलिए है सरकार से नाराजगी : बता दें कि राज्य सरकार ने 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन देने की घोषणा तो कर दी है, लेकिन इन्हीं कर्मचारियों की एनपीएस में जमा मूल राशि को 12 परसेंट प्रतिशत ब्याज से लौटाने को भी कहा गया है. कर्मचारियों की यह राशि केंद्र सरकार के एनपीएस अकाउंट में जमा है और प्रायोगिक तौर पर कर्मचारियों के लिए इसको लौटाना संभव नहीं है. इसी विसंगति को दूर करने को लेकर विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों की ओर से गत महीने भर से हड़ताल की जा रही है.