ETV Bharat / state

तांत्रिक की करतूतः युवक-युवती के संबंध बनवाकर फेवीक्विक डाला, फिर किया ये काम... - ETV Bharat Rajasthan news

उदयपुर में युवक-युवती का शव नग्न अवस्था में मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर (Tantrik arrested in Udaipur Double Murder case) दिया है. पुलिस ने मामले में एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है.

Udaipur Double Murder case
Udaipur Double Murder case
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 9:20 PM IST

Updated : Nov 22, 2022, 12:06 PM IST

उदयपुर. जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के उबेश्वर महादेव के जंगल में युवक-युवती के नग्न अवस्था में निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने (Tantrik arrested in Udaipur Double Murder case) चौथे दिन मामले का खुलासा किया है. मामले में आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी तांत्रिक ने युवक-युवती को फेवीक्विक से चिपकाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था. आरोपी गोगुंदा इलाके में तांत्रिक का काम करता है.

इस मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुंदन कुंवारिया ने बताया कि युवक और युवती लंबे समय से गोगुंदा इलाके के तांत्रिक भालेश के संपर्क में थे. जहां युवक और युवती के परिजन तांत्रिक के आश्रम में आया जाया करते थे. यहीं युवक-युवती की मुलाकात हुई, जहां दोनों के बीच में नजदीकियां बढ़ने लगी. युवक और युवती के संबंधों की जानकारी तांत्रिक भालेश को थी. ऐसे में काफी समय तक यह दोनों तांत्रिक के यहां ही मुलाकात किया करते थे.

उदयपुर डबल मर्डर केस का खुलासा

पढ़ें- फेवीक्विक से आंख और मुंह चिपका किया विवाहिता से दुष्कर्म का प्रयास...आरोपी फरार

भरतपुर के बयाना थाना क्षेत्र के एक गांव में एक आरोपी ने विवाहित महिला के साथ रेप का प्रयास (Attempt of rape with married woman in Bharatpur) किया. रिपोर्ट के अनुसार आरोपी मध्य रात्रि विवाहिता के घर में घुसा. उसने विवाहिता के मुंह और आंख पर फेवीक्विक डाल दी. इसके बाद रेप करने का प्रयास किया. हालांकि बमुश्किल विवाहिता ने आरोपी को अलग हटा मुंह पर लगा फेवीक्विक हटाया और मदद के लिए चिल्लाई. लोगों के आने पर आरोपी अपने साथी के साथ भाग निकला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दोनों के ऊपर फेवीक्विक डाल कर दी हत्या : पुलिस अधिकारी ने बताया कि टीमों ने (Man And Woman Found Dead in Naked Condition) करीब इलाके के 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. इस दौरान घटनास्थल पर मृतक का आईफोन भी मिला. करीब 200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई. इस दौरान दोहरे हत्याकांड के आरोपी इच्छापूर्ण शेषनाग बावजी मंदिर के तांत्रिक भालेश (52) निवासी सागवाड़ा जिला डूंगरपुर गांव को गिरफ्तार किया गया.

तांत्रिक ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. तांत्रिक ने पुलिस को बताया कि उसने शारीरिक संबंध बनाने के दौरान ही युवक-युवती की हत्या कर दी. तांत्रिक ने पूछताछ में बताया कि वो युवक-युवती को बदनाम करने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था. तांत्रिक ने युवक के युवती से संबंध होने की बात को युवक की पत्नी को बता दी. इससे युवक और युवती तांत्रिक को छेड़छाड़ के मामले में फंसाने की धमकी देने लगे. इस दौरान तांत्रिक भालेश जोशी ने दोनों को अलग होने और अपने-अपने परिवार पर ध्यान देने के लिए तैयार किया.

पढ़ें. जंगल में नग्न अवस्था में मिला युवक-युवती का शव, हत्या की आशंका

एडिशनल एसपी कुंदन कुंवारिया ने बताया कि तांत्रिक भालेश जोशी को यह अंदेशा था कि युवक और युवती उसे बदनाम कर सकते हैं. ऐसे में घटना वाले दिन वह दोनों को एक बाइक पर बिठाकर जंगल की ओर लेकर गया. जंगल में दोनों को अंतिम बार शारीरिक संबंध बनाकर हमेशा के लिए अलग होने के लिए तैयार कर लिया. जैसे ही दोनों शारीरिक संबंध बना रहे थे, उनके ऊपर बड़ी मात्रा में फेवीक्विक डाल दिया, जिससे दोनों चिपक गए. इस दौरान तांत्रिक ने दोनों पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से 3 दिन के रिमांड पर उसे भेजा गया है.

उदयपुर. जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के उबेश्वर महादेव के जंगल में युवक-युवती के नग्न अवस्था में निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने (Tantrik arrested in Udaipur Double Murder case) चौथे दिन मामले का खुलासा किया है. मामले में आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी तांत्रिक ने युवक-युवती को फेवीक्विक से चिपकाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था. आरोपी गोगुंदा इलाके में तांत्रिक का काम करता है.

इस मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुंदन कुंवारिया ने बताया कि युवक और युवती लंबे समय से गोगुंदा इलाके के तांत्रिक भालेश के संपर्क में थे. जहां युवक और युवती के परिजन तांत्रिक के आश्रम में आया जाया करते थे. यहीं युवक-युवती की मुलाकात हुई, जहां दोनों के बीच में नजदीकियां बढ़ने लगी. युवक और युवती के संबंधों की जानकारी तांत्रिक भालेश को थी. ऐसे में काफी समय तक यह दोनों तांत्रिक के यहां ही मुलाकात किया करते थे.

उदयपुर डबल मर्डर केस का खुलासा

पढ़ें- फेवीक्विक से आंख और मुंह चिपका किया विवाहिता से दुष्कर्म का प्रयास...आरोपी फरार

भरतपुर के बयाना थाना क्षेत्र के एक गांव में एक आरोपी ने विवाहित महिला के साथ रेप का प्रयास (Attempt of rape with married woman in Bharatpur) किया. रिपोर्ट के अनुसार आरोपी मध्य रात्रि विवाहिता के घर में घुसा. उसने विवाहिता के मुंह और आंख पर फेवीक्विक डाल दी. इसके बाद रेप करने का प्रयास किया. हालांकि बमुश्किल विवाहिता ने आरोपी को अलग हटा मुंह पर लगा फेवीक्विक हटाया और मदद के लिए चिल्लाई. लोगों के आने पर आरोपी अपने साथी के साथ भाग निकला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दोनों के ऊपर फेवीक्विक डाल कर दी हत्या : पुलिस अधिकारी ने बताया कि टीमों ने (Man And Woman Found Dead in Naked Condition) करीब इलाके के 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. इस दौरान घटनास्थल पर मृतक का आईफोन भी मिला. करीब 200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई. इस दौरान दोहरे हत्याकांड के आरोपी इच्छापूर्ण शेषनाग बावजी मंदिर के तांत्रिक भालेश (52) निवासी सागवाड़ा जिला डूंगरपुर गांव को गिरफ्तार किया गया.

तांत्रिक ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. तांत्रिक ने पुलिस को बताया कि उसने शारीरिक संबंध बनाने के दौरान ही युवक-युवती की हत्या कर दी. तांत्रिक ने पूछताछ में बताया कि वो युवक-युवती को बदनाम करने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था. तांत्रिक ने युवक के युवती से संबंध होने की बात को युवक की पत्नी को बता दी. इससे युवक और युवती तांत्रिक को छेड़छाड़ के मामले में फंसाने की धमकी देने लगे. इस दौरान तांत्रिक भालेश जोशी ने दोनों को अलग होने और अपने-अपने परिवार पर ध्यान देने के लिए तैयार किया.

पढ़ें. जंगल में नग्न अवस्था में मिला युवक-युवती का शव, हत्या की आशंका

एडिशनल एसपी कुंदन कुंवारिया ने बताया कि तांत्रिक भालेश जोशी को यह अंदेशा था कि युवक और युवती उसे बदनाम कर सकते हैं. ऐसे में घटना वाले दिन वह दोनों को एक बाइक पर बिठाकर जंगल की ओर लेकर गया. जंगल में दोनों को अंतिम बार शारीरिक संबंध बनाकर हमेशा के लिए अलग होने के लिए तैयार कर लिया. जैसे ही दोनों शारीरिक संबंध बना रहे थे, उनके ऊपर बड़ी मात्रा में फेवीक्विक डाल दिया, जिससे दोनों चिपक गए. इस दौरान तांत्रिक ने दोनों पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से 3 दिन के रिमांड पर उसे भेजा गया है.

Last Updated : Nov 22, 2022, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.