सलूंबर (उदयपुर). दिपावली के पर्व को लेकर जहां गांव से लेकर शहर तक के लोंग इस त्योहार को मनाने के लिए उत्साहित हैं. वहीं उदयपुर जिले का सलूंबर उपखंड में भी इस दीपोत्सव के महापर्व को मनाने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं.
इस महापर्व पर सलूंबर उपखंड के होली चौक, लिंक रोड़, नागदा बाजार, सराफा बाजार को विशेष सजावट के साथ सजाया गया हैं. वहीं सलूंबर उपखंड और आसपास के क्षेत्र से यहां पहुंचने वाले लोगों को बाजारों में खरिदी करते हुए देखा जा रहा हैं और लोगों को इस त्योहार को मनाने के लिए जरूरतमंद वस्तुओं की खरीदारी करते हुए साफ तौर पर देखा जा रहा हैं. बता दें कि लोगों में इस दीपोत्सव के त्योहार को लेकर खासा उत्साह बना हुआ हैं.
पढ़ेंः दीपावली पर उदयपुर के प्राचीनतम महालक्ष्मी मंदिर में लगी भक्तों की भीड़
वहीं शनिवार को दीपोत्सव के दूसरे दिन यानी रुप चोहदस के अवसर पर महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया. दिन भर महिलाओं को सोलह श्रृंगार के रूप में तैयारियां को लेकर अपने रुप को सवारने के लिए दिन भर महिलाओं को शहर के कई ब्युटी पार्लर की दुकानों पर सवरते हुए देखा गया.