ETV Bharat / state

दीपोत्सव का त्योहार मनाने के लिए दुल्हन की तरह सजा सलूंबर का बाजार - Salumbar subdivision

उदयपुर जिले के सलूंबर उपखंड के आसपास के क्षेत्र में भी इस दीपोत्सव के महापर्व को भी धुमधाम से मनाया जाएगा. बता दें कि सलूंबर उपखंड में भी इस दीपोत्सव के महापर्व को मनाने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं.

Bazaar is ready like a bride in Diwali, udaipur news, उदयपुर न्यूज
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 11:21 PM IST

सलूंबर (उदयपुर). दिपावली के पर्व को लेकर जहां गांव से लेकर शहर तक के लोंग इस त्योहार को मनाने के लिए उत्साहित हैं. वहीं उदयपुर जिले का सलूंबर उपखंड में भी इस दीपोत्सव के महापर्व को मनाने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं.

दिवाली में बाजार दुल्हन की तरह सज धज कर तैयार

इस महापर्व पर सलूंबर उपखंड के होली चौक, लिंक रोड़, नागदा बाजार, सराफा बाजार को विशेष सजावट के साथ सजाया गया हैं. वहीं सलूंबर उपखंड और आसपास के क्षेत्र से यहां पहुंचने वाले लोगों को बाजारों में खरिदी करते हुए देखा जा रहा हैं और लोगों को इस त्योहार को मनाने के लिए जरूरतमंद वस्तुओं की खरीदारी करते हुए साफ तौर पर देखा जा रहा हैं. बता दें कि लोगों में इस दीपोत्सव के त्योहार को लेकर खासा उत्साह बना हुआ हैं.

पढ़ेंः दीपावली पर उदयपुर के प्राचीनतम महालक्ष्मी मंदिर में लगी भक्तों की भीड़

वहीं शनिवार को दीपोत्सव के दूसरे दिन यानी रुप चोहदस के अवसर पर महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया. दिन भर महिलाओं को सोलह श्रृंगार के रूप में तैयारियां को लेकर अपने रुप को सवारने के लिए दिन भर महिलाओं को शहर के कई ब्युटी पार्लर की दुकानों पर सवरते हुए देखा गया.

सलूंबर (उदयपुर). दिपावली के पर्व को लेकर जहां गांव से लेकर शहर तक के लोंग इस त्योहार को मनाने के लिए उत्साहित हैं. वहीं उदयपुर जिले का सलूंबर उपखंड में भी इस दीपोत्सव के महापर्व को मनाने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं.

दिवाली में बाजार दुल्हन की तरह सज धज कर तैयार

इस महापर्व पर सलूंबर उपखंड के होली चौक, लिंक रोड़, नागदा बाजार, सराफा बाजार को विशेष सजावट के साथ सजाया गया हैं. वहीं सलूंबर उपखंड और आसपास के क्षेत्र से यहां पहुंचने वाले लोगों को बाजारों में खरिदी करते हुए देखा जा रहा हैं और लोगों को इस त्योहार को मनाने के लिए जरूरतमंद वस्तुओं की खरीदारी करते हुए साफ तौर पर देखा जा रहा हैं. बता दें कि लोगों में इस दीपोत्सव के त्योहार को लेकर खासा उत्साह बना हुआ हैं.

पढ़ेंः दीपावली पर उदयपुर के प्राचीनतम महालक्ष्मी मंदिर में लगी भक्तों की भीड़

वहीं शनिवार को दीपोत्सव के दूसरे दिन यानी रुप चोहदस के अवसर पर महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया. दिन भर महिलाओं को सोलह श्रृंगार के रूप में तैयारियां को लेकर अपने रुप को सवारने के लिए दिन भर महिलाओं को शहर के कई ब्युटी पार्लर की दुकानों पर सवरते हुए देखा गया.

Intro:बता दें कि रविवार को जहा पुरे देश में दिपावली का त्योहार को धुमधाम से मनाया जायेगा. तो वही इधर उदयपुर जिले के सलूंबर व आसपास के क्षेत्र में भी इस दीपोत्सव के महापर्व को धुमधाम से मनाया जायेगा.Body:सलूंबर (उदयपुर). दिपावली के पर्व को लेकर जहा गांव से लेकर शहर तक के लोंग इस त्योहार को मनाने के लिए उत्साहित हैं. तो वही इधर उदयपुर जिले का सलूंबर शहर में भी इस दीपोत्सव के महापर्व को मनाने के लिए तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं. इस महा पर्व पर सलूंबर शहर के होली चौक, लिंक रोड़, नागदा बाजार, सराफा बाजार को विशेष सजावट के साथ सजाया गया हैं. तो वही इधर सलूंबर शहर व आसपास के क्षेत्र से यहा पहुंचने वाले लोगों को बाजारों में खरिदी करते हुए देखा जा रहा हैं. और लोगों को इस त्योहार को मनाने के लिए जरूरतमंद वस्तुओं की खरीदारी करते हुए साफ तौर पर देखा जा रहा हैं. लोगों में इस दीपोत्सव के त्योहार को लेकर खासा उत्साह बना हुआ हैं.

विजुअल। दीपोत्सव के त्योहार दिपावली पर सलूंबर शहर के सजे हुए बाजार।

बाइट। आकांक्षा कुंवर, सलूंबरConclusion:वही इधर शनिवार को दीपोत्सव के दूसरे दिन यानी रुप चोहदस के अवसर पर महिलाओं में खाशा उत्साह देखा गया. दिन भर महिलाओं को सोलह श्रृंगार के रूप में तैयारियां को लेकर अपने रुप को सवारने के लिए दिन भर महिलाओं को शहर के कई ब्युटी पालर की दुकानों पर सवरते हुए देखा गया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.