उदयपुर. जिले के गांधी ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह में एक अजीब वाक्या देखने को मिला. समारोह में प्रस्तुति देने आए बच्चों के साथ यहां के प्रशासन ने बहुत ही लापरवाही बरती. कार्यक्रम के बीच शुरु हुई बारिश में खड़े बच्चे, पानी में ही भीगते रहे. बता दें कि इनमें से कुछ बच्चे मूक बधिर थे.
यह भी पढ़ें: 'लोकतंत्र' ही दुनिया में भारत की ताकतः सतीश पूनिया
हुआ कुछ यूं कि इस बारिश के दौरान ही ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ और फ्लैग मार्च निकाला गया. लेकिन इस दौरान सैकड़ों नन्हें बच्चों को तेज बारिश में ही खड़ा रखा गया. लगभग1 घंटे नन्हें बच्चे बारिश में भीगते रहे. इनमें से कुछ बच्चे मूक बधिर थे. इन बच्चों की ओर से यहां पर पीटी दिखाई जानी थी. जिसके चलते इन बच्चों को तेज बारिश में खड़ा रखा गया. इसके बाद इन बच्चों की प्रस्तुति हुई.
आपको बता दें कि इस पूरी घटना के दौरान उदयपुर जिले के तमाम प्रशासनिक और बुद्धिजीवी वहां मौजूद थे. बता दें कि लगभग सवा घंटे बाद जब बच्चों का नंबर आया तब बच्चों ने भीगे कपड़ों के साथ ही अपनी परफॉर्मेंस दी. यह सभी बच्चे उदयपुर के एक हॉस्टल में रहते हैं और आज स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए उदयपुर के गांधी ग्राउंड पहुंचे थे.