ETV Bharat / state

कलेक्टर देवड़ा ने सलूंबर में स्थापित कोविड कंसल्टेशन एंड केयर सेंटर का किया निरीक्षण, भर्ती रोगियों से पूछी कुशलक्षेम

author img

By

Published : May 27, 2021, 7:32 AM IST

वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम को लेकर उदयपुर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. कलेक्टर देवड़ा जिले में लगातर निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. उन्होंने संलूबर में कोविड-19 रोगियों के लिए स्थापित किये गए कोविड कंसल्टेशन एंड केयर सेंटर का निरीक्षण किया.

Udaipur Collector Chetan Deora,  Global epidemic corona
कलेक्टर ने लिया जायजा

उदयपुर. कलेक्टर चेतन देवड़ा सलूंबर के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने कोविड-19 रोगियों के लिए स्थापित किये गए कोविड कंसल्टेशन एंड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां भर्ती रोगियों की कुषलक्षेम भी पूछी और उनके परिजनों से संवाद कर दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं एवं उपचार के बारे में जानकारी ली.

कलेक्टर ने वहां स्थापित किये गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली. उन्होंने रोगियों को ऑक्सीजन देने के लिए की गई वैकल्पिक व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि कोविड रोगियों की सुविधार्थ जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर कोविड कंसल्टेशन एंड केयर सेंटर स्थापित किये गये हैं, जिससे रोगियों को जिला मुख्यालय पर नहीं आना पड़े और वहीं चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ स्वास्थ्य लाभ मिल सके. उन्होंने सलूंबर कोविड कंसल्टेशन एंड केयर सेंटर में की गई व्यवस्थाओं की सराहना की और इन्हें और अधिक सुदृढ़ बनाने के निर्देष दिए.

पढ़ें- उदयपुर: खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से 1 महिला की मौत, एक गंभीर घायल

निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद एसडीओ मणिलाल तीरगर ने बताया कि 25 बेड के इस सेंटर पर 14 बेड पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगे हुए है और जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर भी मौजूद है. वहीं, दिन-रात अनुभवी चिकित्सकों की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी सेवाएं दे रही है.

अधिकारियों की ली बैठक...

निरीक्षण के बाद कलेक्टर देवड़ा ने वहां पंचायत समिति सभागार में सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में अधिकारियों से चर्चा करते हुए उपखण्ड क्षेत्र में प्रभावित गांवों एवं पंचायतों की स्थिति की समीक्षा की और संक्रमण को रोकने एवं प्रभावित क्षेत्रों के लोगोें को संक्रमण से बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली. कलेक्टर ने क्षेत्र में कोविड रोगियों और संदिग्धों की सर्वे कर निगरानी रखने के निर्देश दिए.

उन्होंने उपखण्ड क्षेत्र में कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए नियुक्त अधिकारियों एवं निगरानी दलों को लगातार सर्वें, मॉनिटरिंग एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देष दिए और सर्वे, मेडिकल किट वितरण और बेहतर चिकित्सा सेवाओं के लिए पाबंद किया. बैठक में एसडीएम तीरगर ने अब तक की स्थिति एवं किये गये कार्यों के बारे में अवगत कराया. इस दौरान अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने भी जानकारी दी.

उदयपुर. कलेक्टर चेतन देवड़ा सलूंबर के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने कोविड-19 रोगियों के लिए स्थापित किये गए कोविड कंसल्टेशन एंड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां भर्ती रोगियों की कुषलक्षेम भी पूछी और उनके परिजनों से संवाद कर दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं एवं उपचार के बारे में जानकारी ली.

कलेक्टर ने वहां स्थापित किये गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली. उन्होंने रोगियों को ऑक्सीजन देने के लिए की गई वैकल्पिक व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि कोविड रोगियों की सुविधार्थ जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर कोविड कंसल्टेशन एंड केयर सेंटर स्थापित किये गये हैं, जिससे रोगियों को जिला मुख्यालय पर नहीं आना पड़े और वहीं चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ स्वास्थ्य लाभ मिल सके. उन्होंने सलूंबर कोविड कंसल्टेशन एंड केयर सेंटर में की गई व्यवस्थाओं की सराहना की और इन्हें और अधिक सुदृढ़ बनाने के निर्देष दिए.

पढ़ें- उदयपुर: खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से 1 महिला की मौत, एक गंभीर घायल

निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद एसडीओ मणिलाल तीरगर ने बताया कि 25 बेड के इस सेंटर पर 14 बेड पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगे हुए है और जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर भी मौजूद है. वहीं, दिन-रात अनुभवी चिकित्सकों की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी सेवाएं दे रही है.

अधिकारियों की ली बैठक...

निरीक्षण के बाद कलेक्टर देवड़ा ने वहां पंचायत समिति सभागार में सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में अधिकारियों से चर्चा करते हुए उपखण्ड क्षेत्र में प्रभावित गांवों एवं पंचायतों की स्थिति की समीक्षा की और संक्रमण को रोकने एवं प्रभावित क्षेत्रों के लोगोें को संक्रमण से बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली. कलेक्टर ने क्षेत्र में कोविड रोगियों और संदिग्धों की सर्वे कर निगरानी रखने के निर्देश दिए.

उन्होंने उपखण्ड क्षेत्र में कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए नियुक्त अधिकारियों एवं निगरानी दलों को लगातार सर्वें, मॉनिटरिंग एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देष दिए और सर्वे, मेडिकल किट वितरण और बेहतर चिकित्सा सेवाओं के लिए पाबंद किया. बैठक में एसडीएम तीरगर ने अब तक की स्थिति एवं किये गये कार्यों के बारे में अवगत कराया. इस दौरान अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने भी जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.