उदयपुर. जिले के सुखेर थाना क्षेत्र में आज एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जैसे ही कार में सवार लोगों को बाहर निकाला जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक चालक ने घायलों पर ट्रक चला दिया. जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
उदयपुर के सुखेर थाना इलाके में रविवार को एक के बाद दो हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई. बता दे कि आज एक अनियंत्रित कार हादसे का शिकार हुई. तभी पीछे से आए बेकाबू ट्रक ने लोगों को कुचल दिया. कार हादसे के बाद कुछ लोग वहां घायलों को निकाल ही रहे थे कि तभी पीछे से ट्रक अचानक से वहां पर आ घुसा. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी सभी घायलों को उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में पहुंचाया.
हादसे के बाद मौजूदा भीड़ ने आक्रोशित होकर आरोपी ट्रक चालक की जमकर धुनाई कर दी. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक गलत दिशा में आ गया था. उसी के चलते वह बेकाबू होकर वहां मौजूद लोगों के ऊपर जा चढ़ा. पहले हादसे में जहां अनियंत्रित होकर कार पलट गई थी तो वहीं राहगीरों द्वारा जब कार में सवार लोगों को निकाला जा रहा था. उसी वक्त एक बेकाबू ट्रक घायलों के ऊपर चढ़ गया. जिसमें मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई. फिलहाल आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.