उदयपुर. अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में विशेष पहचान बन चुका राजस्थान का उदयपुर एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार नजर आ रहा है. देश-दुनिया से बड़ी संख्या में सैलानी नए साल का स्वागत करने के लिए उदयपुर पहुंच रहे हैं. होटल व्यवसायियों के अनुसार अब तक उदयपुर में 70 फ़ीसदी से ज्यादा होटल और रिसॉर्ट फुल हो चुके हैं.
दरअसल सर्दी की छुट्टियों और नये साल के स्वागत के लिए सैलानीयों का जमावड़ा लगा हुआ है. लेकसिटी के पर्यटन स्थल आबाद हो गयें हैं, बल्कि पर्यटन व्यवसाय से जुडा हर नुमांइदा खुश हैं. उदयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर मेले जैसा माहौल नजर आ रहा है. नीली झीलों का शहर, राजस्थान का कश्मीर, पूर्व का वेनिस और ऐसे ही अनेंकों नामों से सात समंदर पार तक अपनी पहचान बनाने वाले उदयपुर में पर्यटन सीजन परवान पर है.
पढ़ें: नए साल से पहले ही लेकसिटी पर्यटकों से गुलजार, अब तक 60 फीसदी होटल बुक
लेकसिटी पर्यटकों से गुलजार: सर्दी की छुट्टियों और नये साल के स्वागत के जश्न में शामिल होने भारी तादाद में देशी विदेशी सैलानी लेकसिटी उदयपुर का रुख किए हुए हैं. सैलानीयों की बंपर आवक के चलतें शहर के तमाम पर्यटन स्थलों पर मेले सा माहौल बना हुआ है. बात चाहे फतहसागर की हो या फिर विश्वप्रसिद्ध पिछोला झील का नजारा हो , मोतीमगरी हो या फिर सिटी पैलेस का, सुखाड़िया सर्किल हो या फिर सहेलियों की बाडी, हर ओर सैलानियों की भारी आवक ने शहर के ट्रैफिक तक की फिजा को बदल दिया है. कुदरती खूबसूरती वाले लेकसिटी उदयपुर के चारों ओर करीब 14 से ज्यादा छोटे- बड़े जलाशय, झील और तालाब हैं, ऐसे में यहाँ झीलों में वोटिंग को लेकर भी खास प्रबंध किए गए हैं, जो सैलानियों को खूब रास आ रहे हैं.
होटलों में अलग-अलग पैकेज : न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए जहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट उदयपुर की ओर रुख किए हुए हैं. ऐसे में होटल व्यवसाईयों के द्वारा भी अलग-अलग ऑफर और प्लान दिए जा रहे हैं. उदयपुर में 1000 से लेकर लाखों रुपए तक के रूम अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार हैं. होटलों में 31st को लेकर विशेष तैयारी और थीम दी जा रही है. वहीं, इस साल का आखिरी सनसेट देखने के लिए भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. होटल व्यवसाईयों के द्वारा होटल कैटेगरी के अनुसार कपल, ग्रुप, फैमिली, और सिंगल के लिए अलग से पैकेज जारी किया गया है, जिसमें डीजे पार्टी, लंच और डिनर के साथ लाइव डीजे पार्टी भी रखी गई है. होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल के अनुसार उदयपुर में पिछली बार की तुलना में इस बार बड़ी संख्या में टूरिस्ट आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि उदयपुर को अंतर्राष्ट्रीय मैगजीन ने भी नवाजा है इसके साथ ही उदयपुर की खूबसूरती सैलानियों को काफी रास आ रही है. यहां की नीली झीलों में पर्यटक वोटिंग का लुफ्त ले रहे हैं.
सैलानी मनाएंगे झीलों के शहर में नया साल : लेकसिटी में कैपिंग, कैम्प फायर, इनडोर सहित अलग-अलग तरीके से न्यू ईयर सेलिब्रेशन किया जाएगा. हर होटल का अपना अलग अंदाज होगा. उदयपुर अब नए साल के स्वागत के लिए देशी-विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. उदयपुर में साल के अंत में होटल में जगह नहीं मिलती है. उदयपुर में पर्यटकों को रंगारंग पार्टी के साथ यादगार पार्टी करने का मौका मिलेगा. होटल मालिकों ने भी पूरी तैयारियां कर ली है. इन फाइव स्टार होटलों में पर्यटकों के ठहरने के साथ उनके मनोरंजन के लिए फोक म्यूजिक, फोक डांस, पपेट शो के साथ मैजिक शो का आयोजन किया जाएगा.
राजस्थानी लोक संस्कृति और राजस्थानी व्यंजनों का भी: इस बार नए साल के स्वागत के लिए जहां अलग-अलग थीम तैयार की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर राजस्थानी लोकगीतों पर पर्यटक झूमते हुए नजर आएंगे. होटल प्रबंघन ने राजस्थानी लोक कलाकारों को विशेष तौर से बुलाया है. वहीं दूसरी ओर नए साल के जश्न में राजस्थानी व्यंजन भी मेहमानों को परोसे जाएंगे जिसमें दाल बाटी चूरमा और राजस्थानी सब्जियां शामिल की गई है. वहीं, दूसरी और देखें तो इन दिनों उदयपुर में शिल्पग्राम महोत्सव की धूम देखने को मिल रही है. बड़ी संख्या में देसी विदेशी सैलानी भी शिल्पग्राम घूमने के लिए जा रहे हैं. शिल्पग्राम में अलग-अलग राज्यों से आए कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं.