उदयपुर. फ्लिपकार्ट के सेल्स मैन की हत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को वारदात में शामिल तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी कैलाश चंद्र बिश्नोई ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि लूट की नियत से ही सेल्समैन अमित सांखला पर चाकू से वार किए गए और अत्यधिक रक्तस्त्राव के कारण उसकी मौत हो गई.
अमित ने ही अपने बयान में बताया था कि उसने उपकार स्टोर के पास गाड़ी पार्क की, तभी पीछे से आए तीन युवकों ने उसके पकड़ लिया और चाकू के तीन चार वार कर दिए जो उसके पेट, सीने और हाथ पर लगे.
पढ़ें- करौली : अवैध बजरी से भरे 6 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त, माफियाओं की तलाश जारी
अभियुक्तों ने पैसों से भरा बैग छीनने की काफी कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए और संघर्ष करते-करते लहुलुहान अमित बैंक पहुंचने में सफल रहा. जहां उसने कैश बैंककर्मी को दिया और कुर्सी पर बैठ गया. उसके बाद बैंक कर्मी ने उसे अस्पताल पहुंचाया.
वहीं, वारदात के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की. इस बीच अस्पताल में अमित ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में दिनेश उर्फ पिक्की मेघवाल, नवीन उर्फ नाथू को डिटेन करके पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
वहीं, बुधवार शाम को फरार चल रहे गणेषघाटी निवासी प्रशांत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों का पुराना कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है खास बात यह है कि तीनों आरोपी इसी कंपनी में काम कर चुके हैं, जिससे उन्हें कैश के बारे में पता था.