उदयपुर. नगर निगम के छठे बोर्ड की पहली बोर्ड बैठक सोमवार को उदयपुर के नगर निगम सभागार में आयोजित की जाएगी. इस बैठक में उदयपुर के सभी नव निर्वाचित पार्षद हिस्सा लेंगे. इसी के साथ में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और उदयपुर से विधायक गुलाबचंद कटारिया भी बैठक में शामिल हो सकते हैं.
बैठक में तीन प्रस्ताव पर चर्चा होगी, जिनमें शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही शहर को विकसित करने के लिए कुछ प्रोजेक्ट शामिल है. दोपहर 1 बजे शुरू होने वाली नगर निगम की बोर्ड बैठक में पहली बार महापौर गोविंद सिंह टाक पार्षदों से सीधा संवाद करेंगे.
पढ़ें: उदयपुर में मेघवाल समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह, केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने की शिरकत
उदयपुर नगर निगम में इस बार जनता ने मजबूत विपक्ष को भी मौका दिया है. बीजेपी के जहां 44 पार्षद जीत के नगर निगम पहुंचा है तो वहीं विपक्ष के 20 पार्षद इस बार निगम में अपनी आवाज बुलंद करेंगे. ऐसे में देखना होगा आज पहली बोर्ड की बैठक में पार्षद किस तरह जनता की आवाज रख पाते हैं.
उदयपुर में लंबे इंतजार के बाद आज नगर निगम की साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में शहर के कई प्रोजेक्ट जो अधर झूल में अटक गए थे, उन्हें फिर गति मिलने की उम्मीद है.
इससे पहले दोनों ही राजनीतिक दलों की प्री बोर्ड बैठक का आयोजन भी किया जाएगा. बीजेपी ने जहां अपने सभी पार्षदों की प्री बोर्ड बैठक कर ली है. वहीं कांग्रेस पार्टी सोमवार को ही सुबह 11 बजे प्री बोर्ड बैठक करेगी.