उदयपुर. जिले में अचानक से एक स्कूटी में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जानकारी के अनुसार कालका माता रोड पर खड़ी एक स्कूटी में अचानक आग लग गई. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, आसपास मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इस दौरान, मौके पर बड़ी तादाद में क्षेत्रवासी इकट्ठे हो गए. स्कूटी में पेट्रोल होने के चलते लोगों में आग बुझने तक भय भी व्याप्त रहा. वहीं, गनीमत यह रही कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
पढ़ें- उदयपुर: मिट्टी के दीपक बने सबकी पसंद, महंगाई की मार, फिर भी खरीदार बेशुमार
बता दें कि त्यौहारी सीजन पर कालका माता रोड पर बड़ी संख्या में आम जनता एकत्रित हुए थे. ऐसे में किसी भी प्रकार का बड़ा हादसा हो सकता था. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कुछ लोगों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी बुलाया था. बावजूद इसके पूरा घटनाक्रम खत्म होने के बाद तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची. ऐसे में त्यौहारी सीजन पर नगर निगम की लापरवाही एक बार फिर से सामने आई है