ETV Bharat / state

रक्तदान जागरुकता के लिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से साइकिल पर निकले सब इंस्पेक्टर, उदयपुर में एडीएम ने किया स्वागत

author img

By

Published : Oct 29, 2021, 7:12 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 7:26 PM IST

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) से देवेंद्र कविया साइकिल यात्रा पर निकले हैं. शुक्रवार को वे उदयपुर पहुंचे, जहां एडीएम ने उनके ब्लड डोनेशन के प्रयासों की सराहना की.

SI Devendra Kaviya, Udaipur news
रक्तदान जागरुकता के लिए साइकिल यात्रा

उदयपुर. रक्तदान जागरुकता के लिए गुजरात के केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से चित्तौड़गढ़ तक देवेन्द्र सिंह कविया साइकिल यात्रा पर निकले हैं. शुक्रवार को वे उदयपुर पहुंचे, जहां एडीएम प्रशासन ओ.पी बुनकर ने कविया का स्वागत किया और रक्तदान जागरुकता के लिए उनके प्रयासों की सराहना की.

देवेन्द्र सिंह कविया स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से रवाना होकर 6 दिन में 400 किमी से ज्यादा साइकिल चलाकर उदयपुर पहुंचे हैं. यहां से वे चित्तौड़गढ़ की आगे की यात्रा पर निकलेंगे. चित्तौड़ में ब्लड डोनेशन कैंप के साथ ही साइकिल यात्रा का समापन होगा. देवेन्द्र सिंह कविया चित्तौड़ सैनिक स्कूल से पास आउट हैं. वर्तमान में गुजरात के केवड़िया में एसआई के पद पर तैनात हैं. साइकिल यात्रा के बारे में कविया ने बताया कि रक्तदान को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतियां हैं. लोग को रक्तदान का महत्त्व समझाने और ज्यादा से ज्यादा रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए मैंने साइकिल यात्रा को चुना.

रक्तदान जागरुकता के लिए साइकिल यात्रा

यह भी पढ़ें. एमएसपी पर बाजरे की खरीद न होने पर किसानों ने ऊंट गाड़ी पर किया प्रदर्शन, किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

इस यात्रा के माध्यम से मैं लोगों से रक्तदान की अपील कर रहा हूं. कविया ने वल्लभनगर उपचुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान की भी अपील की और रक्तदान के साथ मतदान का भी महत्त्व बताया. कविया को जिला निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाता जागरुकता के लिए तैयार किए गए पोस्टर भी सौंपा गया.

उदयपुर. रक्तदान जागरुकता के लिए गुजरात के केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से चित्तौड़गढ़ तक देवेन्द्र सिंह कविया साइकिल यात्रा पर निकले हैं. शुक्रवार को वे उदयपुर पहुंचे, जहां एडीएम प्रशासन ओ.पी बुनकर ने कविया का स्वागत किया और रक्तदान जागरुकता के लिए उनके प्रयासों की सराहना की.

देवेन्द्र सिंह कविया स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से रवाना होकर 6 दिन में 400 किमी से ज्यादा साइकिल चलाकर उदयपुर पहुंचे हैं. यहां से वे चित्तौड़गढ़ की आगे की यात्रा पर निकलेंगे. चित्तौड़ में ब्लड डोनेशन कैंप के साथ ही साइकिल यात्रा का समापन होगा. देवेन्द्र सिंह कविया चित्तौड़ सैनिक स्कूल से पास आउट हैं. वर्तमान में गुजरात के केवड़िया में एसआई के पद पर तैनात हैं. साइकिल यात्रा के बारे में कविया ने बताया कि रक्तदान को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतियां हैं. लोग को रक्तदान का महत्त्व समझाने और ज्यादा से ज्यादा रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए मैंने साइकिल यात्रा को चुना.

रक्तदान जागरुकता के लिए साइकिल यात्रा

यह भी पढ़ें. एमएसपी पर बाजरे की खरीद न होने पर किसानों ने ऊंट गाड़ी पर किया प्रदर्शन, किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

इस यात्रा के माध्यम से मैं लोगों से रक्तदान की अपील कर रहा हूं. कविया ने वल्लभनगर उपचुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान की भी अपील की और रक्तदान के साथ मतदान का भी महत्त्व बताया. कविया को जिला निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाता जागरुकता के लिए तैयार किए गए पोस्टर भी सौंपा गया.

Last Updated : Oct 29, 2021, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.