उदयपुर. जिले में लंबे समय से चैन स्नैचिंग और राहगीरों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की स्पेशल टीम ने शहर में हो रही चैन स्नैचिंग की घटना के मास्टरमाइंड शाहरुख और अलफैज मोहम्मद को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी अब तक इतनी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं कि अब तो इन्हें खुद भी याद नहीं कहां-कहां इनके द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.
बता दें कि ये बदमाश सुने रास्तों पर महिलाओं और राहगीरों को चाकू दिखाकर उनसे लूट की वारदात को अंजाम देते थे. हाल ही में यह बदमाश एक ग्रहणी का पर्स छीनकर भागे जिसमें एटीएम कार्ड पिन कोड के साथ था. जिसके बाद उन्होंने पिन कोड का इस्तेमाल कर खाते से पैसे निकाल लिए. इसके बाद मुखबिर से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने इनका पीछा किया और इन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. लंबे समय से इस तरह की शिकायतें सामने आ रही थी. जिसके बाद मुखबिर से मिली सूचना के बाद शहर की हाथीपोल थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अक्सर पर्स छीनने की वारदातों में महिलाओं के पर्स में एटीएम कार्ड पहचान पत्र और 1000 ₹2000 ही मिलते थे. वहीं राहगीरों से भी ₹500 से हजार ही मिलते थे छोटे-मोटे वारदातें होने से अक्सर पीड़ित रिपोर्ट दर्ज नहीं कर पाते. इसके चलते वह पुलिस की नजर में नहीं आते थे.