ETV Bharat / state

RPSC सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती का पेपर लीक, परीक्षा रद्द...सरकारी बस में मिले प्रश्न पत्र - etv bharat rajasthan hindi

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सेकेंड ग्रेड टीचर एग्जाम को रद्द कर दिया है. परीक्षा के निरस्त (Rpsc Paper Leak Second Grade Teacher Recruitment Exam Cancelled) होने के चलते परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे अभ्यर्थियों को बाहर ही रोक दिया गया. दरअसल, सुबह 9 से 11 तक यह परीक्षा होनी थी. ये परीक्षा प्रदेश के 1193 परीक्षा केंद्रों पर होनी थी.

teacher recruitment exam cancelled in RPSC
राजस्थान में अध्यापक भर्ती का पेपर लीक
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 10:13 AM IST

Updated : Dec 24, 2022, 11:43 AM IST

RPSC सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती का पेपर लीक

उदयपुर/भरतपुर. राज्य के उदयपुर शहर में होने वाले एग्जाम को लेकर जानकारी आई कि वहां सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती एग्जाम का पेपर लीक हो गया है. इसके बाद RPSC ने आनन-फानन में एग्जाम को रद्द करने का फैसला किया. फिलहाल पुलिस और एसओजी को आदेश दिया गया है कि वे पेपर लीक मामले की जांच करें. प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि पुलिस की संयुक्त टीम ने जिले के बेरिया थाना इलाके में लोक परिवहन की एक बस को रोका. जिसमें आरपीएससी की परीक्षा देने आ रहे अभ्यर्थी सवार थे. इस बस से पुलिस ने बड़ी संख्या में लोगों को डिटेन किया है.जिनके पास से कुछ पेपर भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

उदयपुर में पेपर लीक की सूचना: बता दें कि आरपीएसएसी ने सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती (Rpsc Paper Leak Second Grade Teacher Recruitment Exam Cancelled) की शनिवार को होने वाली थी. सुबह नौ बजे सामान्य ज्ञान (GK) की परीक्षा होनी थी. उदयपुर में पेपर लीक की सूचना मिलने के बाद ये फैसला लिया गया है.

सुबह 9 से 11 तक होनी थी परीक्षा: परीक्षा के निरस्त होने के चलते परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे अभ्यर्थियों को बाहर ही रोक दिया गया. दरअसल, सुबह 9 से 11 तक यह परीक्षा होनी थी. ये परीक्षा प्रदेश के 1193 परीक्षा केंद्रों पर होनी थी. हालांकि, शनिवार को दोपहर 2 द्वितीय पारी की परीक्षा अपने तय समय पर होगी.

आज होनी थी ये परीक्षा : 24 दिसंबर 2022 को सुबह 9 से 11 बजे तक ग्रुप-सी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान और शिक्षा मनोविज्ञान परीक्षा स्थगित. 24 दिसंबर 2022 को दोपहर 2 से 4:30 बजे तक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

परीक्षार्थियों ने क्या कहा जानिए: करौली से परीक्षा देने भरतपुर आई परीक्षार्थी शिवानी जादौन ने बताया कि उनका जवाहर नगर स्थित आदर्श विद्यालय में परीक्षा केंद्र था. वो सही समय पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर गई और करीब 8.45 बजे उनको पेपर दे दिया गया. सभी परीक्षार्थी ओएमआर शीट का इंतजार कर रहे थे और कुछ परीक्षार्थियों ने पेपर खोल भी लिया था, लेकिन तभी परीक्षा हॉल में ड्यूटी दे रहे वीक्षक ने सभी परीक्षार्थियों को निर्देश दिए कि सभी अपने अपने पेपर बंद कर लें. उसके बाद सभी परीक्षार्थियों से पेपर वापस ले लिए और सभी को बोल दिया गया कि पेपर निरस्त हो गया है.

ये भी पढ़ें: प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022: 7 विषयों की मॉडल उत्तर कुंजिया जारी, 24 से 26 दिसंबर तक दर्ज करा सकते हैं ऑनलाइन आपत्ति

परीक्षार्थियों में हड़कंप: शिवानी ने बताया कि जैसे ही परीक्षा हॉल में पेपर निरस्त होने की सूचना दी गई. सभी परीक्षार्थियों में हड़कंप मच गया. चारों तरफ बातें होने लगी कि कहीं पेपर लीक हो गया है. इसी वजह से जीके का पेपर निरस्त कर दिया गया है. उसके बाद सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों से बाहर निकाल दिया गया. वहीं, निरस्त किए गए जीके का पेपर कब कराया जाएगा इस बारे में भी कोई सूचना नहीं दी गई है.

वहीं, पेपर लीक होने के बाद बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने इसे एक रिकॉर्ड बताते हुए कहा कि राजस्थान में आरपीएससी के पेपर लीक होना एक आम बात बन चुकी है. अभ्यर्थी सालों तक तैयारी करते हैं, आर्थिक मार झेलते हैं, सपना देखते हैं कि भर्ती परीक्षा सही संपन्न होगी, लेकिन पेपर माफिया नेताओं की पनाह में काम कर रहे हैं. हर बार वो बच जाते हैं. पकड़े जाते हैं, लेकिन छूट जाते हैं. पेपर लीक होना राज्य सरकार के लिए भी एक बड़ा धब्बा है. राज्य सरकार से मांग है कि तत्काल पेपर लीक करने वाले अपराधियों को जेल में डाला जाए और नए कानून के तहत कार्रवाई की जाए. साथ ही इस परीक्षा तिथि की जल्द से जल्द घोषणा की जाए.

यह परीक्षाएं होंगी यथावत- ग्रुप सी के 24 दिसंबर शनिवार को विज्ञान विषय की परीक्षा प्रदेश के 28 जिलों में 461 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर की पारी में 2 से 4:30 बजे होगी. वहीं 26 दिसंबर को सुबह 9 से 11:30 बजे तक संस्कृत विषय की परीक्षा और दोपहर 2 से 4:30 बजे तक गणित विषय की परीक्षा का आयोजन होगा. 27 दिसंबर को सुबह 9 से 11:30 बजे तक पंजाबी विषय की परीक्षा आयोजित होगी.

RPSC सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती का पेपर लीक

उदयपुर/भरतपुर. राज्य के उदयपुर शहर में होने वाले एग्जाम को लेकर जानकारी आई कि वहां सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती एग्जाम का पेपर लीक हो गया है. इसके बाद RPSC ने आनन-फानन में एग्जाम को रद्द करने का फैसला किया. फिलहाल पुलिस और एसओजी को आदेश दिया गया है कि वे पेपर लीक मामले की जांच करें. प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि पुलिस की संयुक्त टीम ने जिले के बेरिया थाना इलाके में लोक परिवहन की एक बस को रोका. जिसमें आरपीएससी की परीक्षा देने आ रहे अभ्यर्थी सवार थे. इस बस से पुलिस ने बड़ी संख्या में लोगों को डिटेन किया है.जिनके पास से कुछ पेपर भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

उदयपुर में पेपर लीक की सूचना: बता दें कि आरपीएसएसी ने सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती (Rpsc Paper Leak Second Grade Teacher Recruitment Exam Cancelled) की शनिवार को होने वाली थी. सुबह नौ बजे सामान्य ज्ञान (GK) की परीक्षा होनी थी. उदयपुर में पेपर लीक की सूचना मिलने के बाद ये फैसला लिया गया है.

सुबह 9 से 11 तक होनी थी परीक्षा: परीक्षा के निरस्त होने के चलते परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे अभ्यर्थियों को बाहर ही रोक दिया गया. दरअसल, सुबह 9 से 11 तक यह परीक्षा होनी थी. ये परीक्षा प्रदेश के 1193 परीक्षा केंद्रों पर होनी थी. हालांकि, शनिवार को दोपहर 2 द्वितीय पारी की परीक्षा अपने तय समय पर होगी.

आज होनी थी ये परीक्षा : 24 दिसंबर 2022 को सुबह 9 से 11 बजे तक ग्रुप-सी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान और शिक्षा मनोविज्ञान परीक्षा स्थगित. 24 दिसंबर 2022 को दोपहर 2 से 4:30 बजे तक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

परीक्षार्थियों ने क्या कहा जानिए: करौली से परीक्षा देने भरतपुर आई परीक्षार्थी शिवानी जादौन ने बताया कि उनका जवाहर नगर स्थित आदर्श विद्यालय में परीक्षा केंद्र था. वो सही समय पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर गई और करीब 8.45 बजे उनको पेपर दे दिया गया. सभी परीक्षार्थी ओएमआर शीट का इंतजार कर रहे थे और कुछ परीक्षार्थियों ने पेपर खोल भी लिया था, लेकिन तभी परीक्षा हॉल में ड्यूटी दे रहे वीक्षक ने सभी परीक्षार्थियों को निर्देश दिए कि सभी अपने अपने पेपर बंद कर लें. उसके बाद सभी परीक्षार्थियों से पेपर वापस ले लिए और सभी को बोल दिया गया कि पेपर निरस्त हो गया है.

ये भी पढ़ें: प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022: 7 विषयों की मॉडल उत्तर कुंजिया जारी, 24 से 26 दिसंबर तक दर्ज करा सकते हैं ऑनलाइन आपत्ति

परीक्षार्थियों में हड़कंप: शिवानी ने बताया कि जैसे ही परीक्षा हॉल में पेपर निरस्त होने की सूचना दी गई. सभी परीक्षार्थियों में हड़कंप मच गया. चारों तरफ बातें होने लगी कि कहीं पेपर लीक हो गया है. इसी वजह से जीके का पेपर निरस्त कर दिया गया है. उसके बाद सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों से बाहर निकाल दिया गया. वहीं, निरस्त किए गए जीके का पेपर कब कराया जाएगा इस बारे में भी कोई सूचना नहीं दी गई है.

वहीं, पेपर लीक होने के बाद बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने इसे एक रिकॉर्ड बताते हुए कहा कि राजस्थान में आरपीएससी के पेपर लीक होना एक आम बात बन चुकी है. अभ्यर्थी सालों तक तैयारी करते हैं, आर्थिक मार झेलते हैं, सपना देखते हैं कि भर्ती परीक्षा सही संपन्न होगी, लेकिन पेपर माफिया नेताओं की पनाह में काम कर रहे हैं. हर बार वो बच जाते हैं. पकड़े जाते हैं, लेकिन छूट जाते हैं. पेपर लीक होना राज्य सरकार के लिए भी एक बड़ा धब्बा है. राज्य सरकार से मांग है कि तत्काल पेपर लीक करने वाले अपराधियों को जेल में डाला जाए और नए कानून के तहत कार्रवाई की जाए. साथ ही इस परीक्षा तिथि की जल्द से जल्द घोषणा की जाए.

यह परीक्षाएं होंगी यथावत- ग्रुप सी के 24 दिसंबर शनिवार को विज्ञान विषय की परीक्षा प्रदेश के 28 जिलों में 461 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर की पारी में 2 से 4:30 बजे होगी. वहीं 26 दिसंबर को सुबह 9 से 11:30 बजे तक संस्कृत विषय की परीक्षा और दोपहर 2 से 4:30 बजे तक गणित विषय की परीक्षा का आयोजन होगा. 27 दिसंबर को सुबह 9 से 11:30 बजे तक पंजाबी विषय की परीक्षा आयोजित होगी.

Last Updated : Dec 24, 2022, 11:43 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.