उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा (Truck and Innova collision in Udaipur) हो गया. हादसा इतना दर्दनाक था कि घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत (3 died in Udaipur road accident) हो गई. जबकि 5 लोग घायल हो गए.
सड़क हादसा उदयपुर-नाथद्वारा हाईवे पर हुआ. घटना की सूचना मिलने के साथ ही सुखेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीण और पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इनोवा और ट्रोले में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में 5 अन्य लोग भी गंभीर घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पढ़ें. Ruckus in Kekri : चार बाइक को किया आग के हवाले, जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार नाथद्वारा फोरलेन हाईवे पर सुखेर थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी के कट पर एक ट्रोले ने इनोवा को चपेट में ले लिया. इस हादसे में 3 महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार सभी लोग राजसमंद में किसी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस उदयपुर लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में हादसा हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कैलाशपुरी कट पर सामने से अचानक बाइक को बचाने के चक्कर में इनोवा अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड में चली गई. इस दौरान नागद्वार की ओर से जा रहे ट्रोले ने इनोवा को टक्कर मार दी.