ETV Bharat / state

उदयपुर से होगा कबीर यात्रा का आगाज, राजस्थान पुलिस की मदद से 2 से 8 अक्टूबर तक होगा आयोजन - Rajasthan Kabir Yatra will start from Udaipur

कोरोना संक्रमण के दो साल बाद एक बार फिर से राजस्थान पुलिस की मदद से कबीर यात्रा का आयोजन हो (Rajasthan Kabir Yatra preparations begin) रहा है. यह यात्रा 2 से 8 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें मेवाड़ समेत अन्य राज्यों के कलाकार शामिल होंगे.

Rajasthan Kabir Yatra
अबकी उदयपुर से होगा कबीर यात्रा का आगाज
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 5:20 PM IST

उदयपुर. प्रदेश में 2 साल बाद फिर से राजस्थान कबीर यात्रा का आयोजन (Rajasthan Kabir Yatra) किया जा रहा है. राजस्थान पुलिस के सहयोग से निकलने वाली यह यात्रा आगामी 2 से 8 अक्टूबर तक चलेगी. अबकी यह यात्रा झीलों की नगरी उदयपुर से शुरू होकर कोटडा, फलासिया, कुंभलगढ़,राजसमंद सलूंबर होते हुए भीम पहुंचेगी.

दरअसल, गुरुवार को उदयपुर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार (Udaipur range IG Praful Kumar gave information), उदयपुर एसपी विकास शर्मा और यात्रा के आयोजक गोपाल सिंह ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करते हुए इसकी जानकारी दी. कांफ्रेंस में बताया गया कि लोकायन संस्थान की ओर से राजस्थान पुलिस के प्रोजेक्ट ताना-बाना के तहत राजस्थान कबीर यात्रा के छठे संस्करण का आयोजन (sixth edition of Kabir Yatra) किया जा रहा है. अबकी यह आयोजन मेवाड़ क्षेत्र में हो रहा है, जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी. वहीं, राजस्थान कबीर यात्रा के आयोजक गोपाल सिंह ने बताया कि इस यात्रा के जरिए कलाकार और आम लोग हमसे जुड़ते हैं. इस यात्रा का असल मकसद समाज में व्याप्त धार्मिक कट्टरता को खत्म करना है. उन्होंने बताया कि यह यात्रा 2 अक्टूबर को उदयपुर से शुरू होकर 3 अक्टूबर कोटडा, 4 अक्टूबर को फलासिया, 5 अक्टूबर को कुंभलगढ़, 6 अक्टूबर को राजसमंद, 7 अक्टूबर को सलूंबर और 8 अक्टूबर को भीम पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान पुलिस की 'कबीर-यात्रा', फतेहपुर में भी कलाकारों ने बिखेरे सांस्कृतिक रंग

इधर, उदयपुर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार ने कहा कि राजस्थान कबीर यात्रा के माध्यम से सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने को लोगों तक कबीर संदेश को पहुंचाया जाता है. साथ ही इस यात्रा में सभी समाज के लोग व कलाकार हिस्सा लेते हैं. इस यात्रा का उद्घाटन उदयपुर की फतेहसागर पाल से होगा. उद्घाटन कार्यक्रम में मुंबई के प्रसिद्ध कबीर बैंड (Famous Kabir Band of Mumbai) के नीरज आर्य, कबीर कैफे के अलावा मालवा के कबीर गायक कालूराम और अन्य राज्यों के कलाकार शामिल होंगे.

उदयपुर. प्रदेश में 2 साल बाद फिर से राजस्थान कबीर यात्रा का आयोजन (Rajasthan Kabir Yatra) किया जा रहा है. राजस्थान पुलिस के सहयोग से निकलने वाली यह यात्रा आगामी 2 से 8 अक्टूबर तक चलेगी. अबकी यह यात्रा झीलों की नगरी उदयपुर से शुरू होकर कोटडा, फलासिया, कुंभलगढ़,राजसमंद सलूंबर होते हुए भीम पहुंचेगी.

दरअसल, गुरुवार को उदयपुर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार (Udaipur range IG Praful Kumar gave information), उदयपुर एसपी विकास शर्मा और यात्रा के आयोजक गोपाल सिंह ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करते हुए इसकी जानकारी दी. कांफ्रेंस में बताया गया कि लोकायन संस्थान की ओर से राजस्थान पुलिस के प्रोजेक्ट ताना-बाना के तहत राजस्थान कबीर यात्रा के छठे संस्करण का आयोजन (sixth edition of Kabir Yatra) किया जा रहा है. अबकी यह आयोजन मेवाड़ क्षेत्र में हो रहा है, जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी. वहीं, राजस्थान कबीर यात्रा के आयोजक गोपाल सिंह ने बताया कि इस यात्रा के जरिए कलाकार और आम लोग हमसे जुड़ते हैं. इस यात्रा का असल मकसद समाज में व्याप्त धार्मिक कट्टरता को खत्म करना है. उन्होंने बताया कि यह यात्रा 2 अक्टूबर को उदयपुर से शुरू होकर 3 अक्टूबर कोटडा, 4 अक्टूबर को फलासिया, 5 अक्टूबर को कुंभलगढ़, 6 अक्टूबर को राजसमंद, 7 अक्टूबर को सलूंबर और 8 अक्टूबर को भीम पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान पुलिस की 'कबीर-यात्रा', फतेहपुर में भी कलाकारों ने बिखेरे सांस्कृतिक रंग

इधर, उदयपुर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार ने कहा कि राजस्थान कबीर यात्रा के माध्यम से सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने को लोगों तक कबीर संदेश को पहुंचाया जाता है. साथ ही इस यात्रा में सभी समाज के लोग व कलाकार हिस्सा लेते हैं. इस यात्रा का उद्घाटन उदयपुर की फतेहसागर पाल से होगा. उद्घाटन कार्यक्रम में मुंबई के प्रसिद्ध कबीर बैंड (Famous Kabir Band of Mumbai) के नीरज आर्य, कबीर कैफे के अलावा मालवा के कबीर गायक कालूराम और अन्य राज्यों के कलाकार शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.