उदयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सीपी जोशी सोमवार को पहली बार मेवाड़ पहुंचे. जिले में स्थित डबोक एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए सीपी जोशी ने राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. वहीं सचिन पायलट को लेकर पूछे गए सवाल पर जोशी ने नए सियासी संकेत दिए. बता दें कि डबोक एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका (सीपी जोशी) गर्मजोशी के साथ स्वागत अभिनंदन किया.
गहलोत सरकार पर किया हमला :सीपी जोशी ने डबोक एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एक प्रदेश के कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है. ऐसे में सभी कार्यकर्ता स्वागत के लिए यहां पहुंचे हैं. जोशी ने कहा कि मेवाड़ की ही कार्यकर्ताओं के साथ मुझे लंबे समय तक युवा मोर्चा में काम करने का मौका मिला था. लेकिन इस बीच शीर्ष नेतृत्व ने मुझे जो प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. उसको लेकर मैं आलाकमान का शुक्रिया अदा करता हूं. यहां कार्यकर्ता पूरे जोश में नजर आ रहे हैं. कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान मैं सभी से यही निवेदन कर रहा हूं कि आगामी विधानसभा चुनाव तक इसी तरह जोश बरकरार रखें.
सचिन पायलट को लेकर सीपी जोशी का बयान : सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान में साढ़े 4 वर्षों में किसानों व युवाओं को धोखा देने का काम किया है. ऐसे में सरकार फलीभूत नहीं हो सकती. जोशी ने कहा कि जब से राजस्थान में गहलोत सरकार बनी तब से ही जनता के वादों पर ध्यान नहीं दिया. ऐसे में राज्य सरकार के खिलाफ किसानों और युवाओं की बद दुआएं हैं. इसके कारण कई किसानों ने आत्महत्या कर ली कई लोगों की जमीन कुर्क होने की कगार पर है. इस सरकार में युवा बेरोजगारी के कारण अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है. सचिन पायलट के भाजपा में आने के रास्ते खुले होने के सवाल पर उन्होंने (जोशी) मुस्कुराते हुए जवाब दिया. जोशी ने कहा कि समय आने पर वह भी आपको पता चल जाएगा. साथ ही कहा कि मैं सचिन पायलट से आग्रह करूंगा कांग्रेस सरकार के शासनकाल में बजरी माफिया, खनन माफिया, गुंडागर्दी, जहां प्रदेश में तुष्टिकरण भी देखने को मिला. उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम के नारे लगाने पर प्रतिबंध लगाया जाता है. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की भूमि पर झंडा पताका फहराने पर रोक लगाई जाती है. ऐसी मांगों को लेकर भी सचिन पायलट को अनशन करनी चाहिए.
पढ़ें मेवाड़ पर मंथन ! प्रदेश बीजेपी का आज उदयपुर संभाग पर मंथन, राजसमन्द डीसी का महाघेराव
राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर सीपी बयान : सीपी जोशी ने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. पहले जन आक्रोश यात्रा निकाली गई फिर सभी विधानसभा वार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. आप सभी जिला मुख्यालय पर सरकार के साढ़े 4 साल शासन के खिलाफ जनाक्रोश यात्रा हो रही है. जिसमें सरकार ने वादाखिलाफी, नकारापन, तुष्टीकरण और जनता से किए वादाखिलाफी को लेकर जनता में काफी आक्रोश है. भारतीय जनता पार्टी जनता की आवाज उठाते हुए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है.
8 साल की मासूम बच्ची हत्या और दुष्कर्म के मामले पर सरकार को घेरा : उदयपुर के मावली इलाके में एक 8 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले पर सीपी जोशी ने सरकार कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि राजस्थान में पिछले साढे 4 वर्षों से गहलोत शासन में अपराध का ग्राफ तेज गति से बढ़ाा है. ऐसे में हर रोज अब मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही है. लेकिन इसके बाद में मावली में बच्ची की हत्या के बाद पुलिस हरकत में आई. इस तरह की घटनाएं बालोतरा इलाके में भी देखने को मिली. जहां भारतीय जनता पार्टी के विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार को एफ आई आर दर्ज करनी पड़ी. इतना ही नहीं पीड़ित महिला को स्थानीय अस्पताल से आगे रेफर करने में भी काफी समय लगा जिसके कारण महिला की मौत हो गई.