ETV Bharat / state

बाबूलाल कटारा को यहां तक पहुंचाने वाला क्या मुख्यमंत्री गहलोत का देखते हैं फाइनेंशियल मैनेजमेंट : सीपी जोशी

राजस्थान के भाजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने पूछा कि क्या आरपीएससी के मेंबर बाबूलाल कटारा को यहां तक पहुंचाने वाला व्यक्ति ही मुख्यमंत्री का फाइनेंसियल मैनेजमेंट देखता है ?

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 9:23 AM IST

Updated : Jun 19, 2023, 9:35 AM IST

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से ईटीवी भारत की विशेष वार्ता

उदयपुर. राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी तापमान लगातार बढ़ रहा है. अब भाजपा के स्टार प्रचारकों ने भी राजस्थान में मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है. भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृहमंत्री अमित शाह 30 जून को मेवाड़ के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान उदयपुर में एक विशाल जनसभा को भी अमित शाह संबोधित करेंगे. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए वर्तमान मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी. उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार पर पेपर लीक मामले को लेकर सवाल भी उठाए.

पेपर लीक पर सीपी जोशी ने पूछे मुख्य़मंत्री गहलोत से सवाल : इस सरकार ने युवाओं के साथ वादा खिलाफी करते हुए एक नहीं बल्कि 18 बार यहां राजस्थान में पेपर लीक हुए. यहां युवाओं के सपने को खत्म करने का काम किया जा रहा है. सीपी जोशी ने कहा कि पेपर लीक के पीछे कौन है. जोशी ने कहा कि जिस प्रकार आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा का नाम आए यह कौन है. बाबूलाल कटारा को किसने बनवाया ऐसे में किसने उन्हें इस पद पर पहुंचाया. जिसने उन्हें यहां तक पहुंचाया क्या वो मुख्यमंत्री का सारा फाइनेंशियल मैनेजमेंट देखते हैं क्या ? सीपी जोशी ने कहा कि इस पूरे भ्रष्टाचार में कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लिप्त हैं.

सीपी जोशी ने कहा कि मुझे कई लोग कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री गहलोत मेवाड़ वागड़ में बहुत दौरा कर रहे हैं. ऐसे में अशोक गहलोत का वागड़ से बहुत बड़ा फाइनेंशियल मैनेजमेंट का रिश्ता है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक नहीं बल्कि 18 से ज्यादा पेपर लीक हो गए यह कोई मजाक नहीं है.आरपीएससी संस्था में भ्रष्टाचार का इस तरह का तांडव पहले कभी नहीं देखने को मिला.

पढ़ें Rajasthan Politics : कांग्रेस पर बरसे सीपी जोशी, बोले- किसानों से कर्ज माफी का वादा करने वाले राहुल गांधी कहां हैं ?

गहलोत के महंगे राहत शिविर पर जोशी के सवाल : जोशी ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस पार्टी ने जनता से वादे किए, जिसके कारण जनता ने उन्हें जनादेश दिया, लेकिन कांग्रेस पार्टी के द्वारा किए गए वादे कितने पूरे हुए इसे जनता भली-भांति जानती है. इन्होंने किसानों के संपूर्ण कर्ज माफी की घोषणा की थी. लेकिन इसके बावजूद भी हजारों किसानों ने आत्महत्या कर ली. किसानों की जमीन नीलाम हो रही है. लेकिन पिछले 4 वर्ष तक महंगाई से जनता को निजात दिलाने के लिए इन्होंने क्या उपाय किए. सीपी जोशी ने कहा कि महंगाई से रात देने का वादा किया था ऐसे में सबसे ज्यादा पेट्रोल डीजल के दाम राजस्थान में क्यों है, सबसे महंगी बिजली राजस्थान में क्यों है.

सीपी जोशी ने सदर डोटासरा पर निशाना : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पीसीसी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधते कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा जैसी पहचान राजस्थान में मुझे नहीं बनानी है. जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिक्षकों से यह पूछे कि ट्रांसफर में आपका पैसा तो नहीं लगा. ऐसे में शिक्षक खड़ा होकर यह बोले कि बिना पैसे कुछ काम नहीं होता. सीपी जोशी की पहचान ऐसे कामों के लिए नहीं है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से ईटीवी भारत की विशेष वार्ता

उदयपुर. राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी तापमान लगातार बढ़ रहा है. अब भाजपा के स्टार प्रचारकों ने भी राजस्थान में मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है. भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृहमंत्री अमित शाह 30 जून को मेवाड़ के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान उदयपुर में एक विशाल जनसभा को भी अमित शाह संबोधित करेंगे. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए वर्तमान मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी. उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार पर पेपर लीक मामले को लेकर सवाल भी उठाए.

पेपर लीक पर सीपी जोशी ने पूछे मुख्य़मंत्री गहलोत से सवाल : इस सरकार ने युवाओं के साथ वादा खिलाफी करते हुए एक नहीं बल्कि 18 बार यहां राजस्थान में पेपर लीक हुए. यहां युवाओं के सपने को खत्म करने का काम किया जा रहा है. सीपी जोशी ने कहा कि पेपर लीक के पीछे कौन है. जोशी ने कहा कि जिस प्रकार आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा का नाम आए यह कौन है. बाबूलाल कटारा को किसने बनवाया ऐसे में किसने उन्हें इस पद पर पहुंचाया. जिसने उन्हें यहां तक पहुंचाया क्या वो मुख्यमंत्री का सारा फाइनेंशियल मैनेजमेंट देखते हैं क्या ? सीपी जोशी ने कहा कि इस पूरे भ्रष्टाचार में कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लिप्त हैं.

सीपी जोशी ने कहा कि मुझे कई लोग कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री गहलोत मेवाड़ वागड़ में बहुत दौरा कर रहे हैं. ऐसे में अशोक गहलोत का वागड़ से बहुत बड़ा फाइनेंशियल मैनेजमेंट का रिश्ता है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक नहीं बल्कि 18 से ज्यादा पेपर लीक हो गए यह कोई मजाक नहीं है.आरपीएससी संस्था में भ्रष्टाचार का इस तरह का तांडव पहले कभी नहीं देखने को मिला.

पढ़ें Rajasthan Politics : कांग्रेस पर बरसे सीपी जोशी, बोले- किसानों से कर्ज माफी का वादा करने वाले राहुल गांधी कहां हैं ?

गहलोत के महंगे राहत शिविर पर जोशी के सवाल : जोशी ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस पार्टी ने जनता से वादे किए, जिसके कारण जनता ने उन्हें जनादेश दिया, लेकिन कांग्रेस पार्टी के द्वारा किए गए वादे कितने पूरे हुए इसे जनता भली-भांति जानती है. इन्होंने किसानों के संपूर्ण कर्ज माफी की घोषणा की थी. लेकिन इसके बावजूद भी हजारों किसानों ने आत्महत्या कर ली. किसानों की जमीन नीलाम हो रही है. लेकिन पिछले 4 वर्ष तक महंगाई से जनता को निजात दिलाने के लिए इन्होंने क्या उपाय किए. सीपी जोशी ने कहा कि महंगाई से रात देने का वादा किया था ऐसे में सबसे ज्यादा पेट्रोल डीजल के दाम राजस्थान में क्यों है, सबसे महंगी बिजली राजस्थान में क्यों है.

सीपी जोशी ने सदर डोटासरा पर निशाना : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पीसीसी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधते कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा जैसी पहचान राजस्थान में मुझे नहीं बनानी है. जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिक्षकों से यह पूछे कि ट्रांसफर में आपका पैसा तो नहीं लगा. ऐसे में शिक्षक खड़ा होकर यह बोले कि बिना पैसे कुछ काम नहीं होता. सीपी जोशी की पहचान ऐसे कामों के लिए नहीं है.

Last Updated : Jun 19, 2023, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.