उदयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. चुनाव प्रचार-प्रसार भी चरम पर चढ़ने लगा है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मावली और वल्लभनगर प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा की. सभा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने गहलोत सरकार पर सिलसिलेवार तरीके से हमले किए. वहीं सभा में राम मंदिर का मुद्दा भी सुनाई दिया.
योगी ने गहलोत सरकार पर उठाए सवाल: मेवाड़ की धरती से योगी आदित्यनाथ ने केंद्र की मोदी सरकार की जमकर तारीफों के पुल बांधे. दूसरी ओर गहलोत सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में धार्मिक जुलूस नहीं निकलने देते. क्या कांग्रेस की सरकार होती, तो राम मंदिर का निर्माण करने देती. लेकिन फिलहाल भव्य राम मंदिर का निर्माण बिना किसी गतिरोध के हो रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. मैं सभी मेवाड़ का स्वागत करने के लिए अयोध्या में तैयार हूं.
मेवाड़ की स्वाभिमान की धरा: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे लिए मेवाड़ धरती तीर्थ भूमि है. यहां की धरा विपरीत परिस्थितियों में एक संबल देती है. चुनौतियों से जूझने के लिए एक उदाहरण के रूप में होती है. यहां प्रभु एकलिंग नाथ जी महाराज की कृपा से विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए महाराणा प्रताप ने मध्यकाल में शत्रुओं को हराया. स्वदेशी और धर्म की रक्षा की थी. इस पावन धरा को बार-बार नमन करने की इच्छा होती है और इसीलिए आज मैं आपके पास आया हूं.
भारत की विदेशों में बढ़ रही ताकत: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ रहा है. भारत के बारे में दुनिया की धारणा एवं बदल रही है. प्रधानमंत्री मोदी दुनिया में जहां कहीं जाते हैं, वहां देश और पूरी दुनिया पलक पांवड़े बिछाकर उनका स्वागत करती है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान भारत के 140 करोड़ लोगों को गर्वानित करती है. उनके सम्मान में भी वृद्धि करती है. एक तरफ भारत का वैश्विक मंच पर बढ़ता हुआ सम्मान और दूसरी तरफ सुरक्षित होती सीमाएं भी याद करिए.
पढ़ें: आमेर और दौसा में योगी आदित्यनाथ ने भरी हुंकार, बोले- हम डबल इंजन की सरकार बनाकर जनता को भरोसा देंगे
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की सीमाओं में कांग्रेस के समय आतंकवादी कहीं भी घुसपैठ कर लेते थे. घुसपैठ करके आतंकी घटना अंजाम देते थे. दुश्मन देश भारत की सीमाओं का विकर्मन करने देते थे. आज कोई भारत की सीमा में घुसपैठ नहीं कर सकता. क्योंकि यह नया भारत है. यह पहले छेड़ता नहीं है, लेकिन कोई छेड़ता है तो उसको छोड़ना भी नहीं है. हमारा देश वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देता है. लेकिन कोई भारत को आंखें दिखाएगा, उसके साथ वैसा ही व्यवहार किया जाएगा. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजस्थान में भी अगर डबल इंजन की सरकार होगी, तो तेज गति से विकास का काम होगा.