ETV Bharat / state

उदयपुर में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने किया अधिक मतदान, झाड़ोल में पड़े सर्वाधिक वोट - विधानसभा चुनाव 2023

women voters voted more than men in Udaipur, उदयपुर जिले में इस बार पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने अधिक मतदान किया. जिले में कुल 74.14 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें महिलाओं का मतदान प्रतिशत 74.25 प्रतिशत और पुरुषों का 74.03 प्रतिशत रहा यानी पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने 0.22 प्रतिशत अधिक मतदान किया. वहीं, झाड़ोल में सर्वाधिक वोटिंग दर्ज की गई.

women voters voted more than men in Udaipur
women voters voted more than men in Udaipur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 26, 2023, 8:15 PM IST

उदयपुर. लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में उदयपुर जिले ने अपार उत्साह दिखाया. विधानसभा चुनाव 2023 के तहत शनिवार को हुए मतदान में जिले में 74.14 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र 79.29 प्रतिशत के साथ अव्वल रहा. वहीं, सबसे कम उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में 66.67 प्रतिशत मतदान हुआ. जिले के 8 विधानसभा क्षेत्र में कुल 21 लाख 85 हजार 264 मतदाता पंजीकृत थे. इनमें से 16 लाख 20 हजार 92 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, 11 लाख 11 हजार 110 पुरुष मतदाताओं में से 8 लाख 22 हजार 556 और 10 लाख 74 हजार 130 महिला मतदाताओं में से 7 लाख 97 हजार 525 महिलाओं ने वोटिंग की, जबकि 24 ट्रांसजेंडर मतदाताओं में से 11 ने मतदान किया.

रायता में सबसे अधिक मतदान : उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रायता (मतदान केंद्र संख्या 23) जिले में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाला बूथ रहा. यहां कुल 96.01 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, सबसे कम मतदान गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम कमरा नंबर 12 बड़गांव (मतदान केंद्र संख्या 267 ए) में 37.16 प्रतिशत दर्ज किया गया.

women voters voted more than men in Udaipur
विधानसभावार मतदान की स्थिति

इसे भी पढ़ें - सतीश पूनिया ने 125 से 150 सीट जीतने का किया दावा, कहा- कांग्रेस से राज्य की जनता नाराज, भाजपा के पक्ष हुआ मतदान

31 बूथों पर 90 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग : जिले के 31 बूथ ऐसे रहे, जहां 90 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ. इसमें भी 12 बूथ अकेले उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के हैं. गोगुन्दा में 4, झाडोल में 7, मावली में 6 तथा सलूम्बर और वल्लभनगर में 1-1 बूथ पर 90 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई. खेरवाड़ा व उदयपुर शहर में एक भी बूथ पर मतदान 90 प्रतिशत के आंकड़े तक नहीं पहुंचा.

शहरों से ज्यादा गांवों में उत्साह : लोकतंत्र के उत्सव का उत्साह शहरी क्षेत्रों से अधिक गांवों में नजर आया. जिले के शहरी क्षेत्रों में जहां 67.80 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत 75.73 फीसदी रहा. उदयपुर नगर निगम सहित जिले के सभी नगर निकायों में कुल 4 लाख 40 हजार 194 मतदाताओं में से 2 लाख 98 हजार 467 ने मतदान किया. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 17 लाख 45 हजार 70 मतदाताओं में से 13 लाख 21 हजार 625 ने मताधिकार का उपयोग किया.

women voters voted more than men in Udaipur
विधानसभावार महिला-पुरुष मतदाता प्रतिशत

इसे भी पढ़ें - राजनीतिक सफर : सरकार बदले या सिलसिला, राजस्थान में गहलोत-वसुंधरा या किसी और को कमान ?

782946 ने ईपिक से किया मतदान : विधानसभा चुनाव में इस बार जिले के 782946 मतदाताओं ने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी मतदाता पहचान पत्र (ईपिक) से मतदान किया. वहीं, 837146 मतदाताओं ने मतदान के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से अधिकृत 12 अन्य दस्तावेजों के आधार पर अपनी पहचान सिद्ध कर मताधिकार का इस्तेमाल किया.

महिलाओं ने फिर मारी बाजी : विधानसभा चुनाव के तहत शनिवार को हुए मतदान में उदयपुर जिले के मतदाताओं ने लोकतंत्र के प्रति अपनी निष्ठा का परिचय दिया. इसमें भी आधी आबादी ने पुरुषों की तुलना में अधिक उत्साह दिखाया. जिले में कुल 74.14 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें महिलाओं का मतदान प्रतिशत 74.25 प्रतिशत और पुरुषों का 74.03 प्रतिशत रहा यानी पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने 0.22 प्रतिशत अधिक मतदान किया.

उदयपुर. लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में उदयपुर जिले ने अपार उत्साह दिखाया. विधानसभा चुनाव 2023 के तहत शनिवार को हुए मतदान में जिले में 74.14 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र 79.29 प्रतिशत के साथ अव्वल रहा. वहीं, सबसे कम उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में 66.67 प्रतिशत मतदान हुआ. जिले के 8 विधानसभा क्षेत्र में कुल 21 लाख 85 हजार 264 मतदाता पंजीकृत थे. इनमें से 16 लाख 20 हजार 92 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, 11 लाख 11 हजार 110 पुरुष मतदाताओं में से 8 लाख 22 हजार 556 और 10 लाख 74 हजार 130 महिला मतदाताओं में से 7 लाख 97 हजार 525 महिलाओं ने वोटिंग की, जबकि 24 ट्रांसजेंडर मतदाताओं में से 11 ने मतदान किया.

रायता में सबसे अधिक मतदान : उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रायता (मतदान केंद्र संख्या 23) जिले में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाला बूथ रहा. यहां कुल 96.01 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, सबसे कम मतदान गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम कमरा नंबर 12 बड़गांव (मतदान केंद्र संख्या 267 ए) में 37.16 प्रतिशत दर्ज किया गया.

women voters voted more than men in Udaipur
विधानसभावार मतदान की स्थिति

इसे भी पढ़ें - सतीश पूनिया ने 125 से 150 सीट जीतने का किया दावा, कहा- कांग्रेस से राज्य की जनता नाराज, भाजपा के पक्ष हुआ मतदान

31 बूथों पर 90 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग : जिले के 31 बूथ ऐसे रहे, जहां 90 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ. इसमें भी 12 बूथ अकेले उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के हैं. गोगुन्दा में 4, झाडोल में 7, मावली में 6 तथा सलूम्बर और वल्लभनगर में 1-1 बूथ पर 90 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई. खेरवाड़ा व उदयपुर शहर में एक भी बूथ पर मतदान 90 प्रतिशत के आंकड़े तक नहीं पहुंचा.

शहरों से ज्यादा गांवों में उत्साह : लोकतंत्र के उत्सव का उत्साह शहरी क्षेत्रों से अधिक गांवों में नजर आया. जिले के शहरी क्षेत्रों में जहां 67.80 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत 75.73 फीसदी रहा. उदयपुर नगर निगम सहित जिले के सभी नगर निकायों में कुल 4 लाख 40 हजार 194 मतदाताओं में से 2 लाख 98 हजार 467 ने मतदान किया. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 17 लाख 45 हजार 70 मतदाताओं में से 13 लाख 21 हजार 625 ने मताधिकार का उपयोग किया.

women voters voted more than men in Udaipur
विधानसभावार महिला-पुरुष मतदाता प्रतिशत

इसे भी पढ़ें - राजनीतिक सफर : सरकार बदले या सिलसिला, राजस्थान में गहलोत-वसुंधरा या किसी और को कमान ?

782946 ने ईपिक से किया मतदान : विधानसभा चुनाव में इस बार जिले के 782946 मतदाताओं ने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी मतदाता पहचान पत्र (ईपिक) से मतदान किया. वहीं, 837146 मतदाताओं ने मतदान के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से अधिकृत 12 अन्य दस्तावेजों के आधार पर अपनी पहचान सिद्ध कर मताधिकार का इस्तेमाल किया.

महिलाओं ने फिर मारी बाजी : विधानसभा चुनाव के तहत शनिवार को हुए मतदान में उदयपुर जिले के मतदाताओं ने लोकतंत्र के प्रति अपनी निष्ठा का परिचय दिया. इसमें भी आधी आबादी ने पुरुषों की तुलना में अधिक उत्साह दिखाया. जिले में कुल 74.14 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें महिलाओं का मतदान प्रतिशत 74.25 प्रतिशत और पुरुषों का 74.03 प्रतिशत रहा यानी पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने 0.22 प्रतिशत अधिक मतदान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.