उदयपुर. कोरोना काल में कोई भूखा न सोए इसके लिए डाकन कोटड़ा स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास लगातार प्रयासरत है. इस संस्था द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान नगर निगम को सुबह और शाम 500-500 भोजन के पैकेट्स वितरण करने के लिए तैयार करके दिए जा रहे हैं.
जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा के साथ डाकन कोटड़ा स्थित राधा स्वामी सत्संग न्यास का दौरा कर संस्था द्वारा कोरोना पीड़ितों और जरूरतमंदों की सहायतार्थ भोजन पैकेट्स तैयार करने संबंधी कार्य जायजा लिया.
कलेक्टर ने न्यास परिसर में सेवादारों द्वारा बहुत ही सफाई से कोरोना की गाइडलाइंस की पालना करते हुए शुद्ध भोजन तैयार करने के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी राधा स्वामी सत्संग न्यास, चित्तौड़ में होने वाली इसी तरह की सेवा को भी उन्होंने देखा था.
ये भी पढ़ें: बाबा रामदेव का अलवर Connection : बहरोड़ के गांव गुगड़िया में ननिहाल...8 साल अलवर रहकर की थी पढ़ाई
संस्था के एरिया सेकेट्री ओमप्रकाश सुखेजा ने बताया कि राधा स्वामी सत्संग न्यास उदयपुर ने पिछले वर्ष भी प्रवासी मजदूरों को लगभग एक महीने तक भोजन उपलब्ध कराया था. यह संस्था जब कभी भी प्रशासन को मदद की जरूरत होती है तो हमेशा सेवा कार्य हेतु तत्पर रहती हैं.